31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : 13 जिलों में इसी माह शुरू होगी नल जल योजना

पटना : मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत राज्य के 4557 वार्डों में इसी माह से हर घर नल का जल व पक्की नाली-गली योजना शुरू की जायेगी. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलों को यह निर्देश दिया है. राज्य के 13 ऐसे जिले हैं जहां के सौ या उससे अधिक वार्डों में अब तक […]

पटना : मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत राज्य के 4557 वार्डों में इसी माह से हर घर नल का जल व पक्की नाली-गली योजना शुरू की जायेगी. मुख्य सचिव दीपक कुमार ने सभी जिलों को यह निर्देश दिया है.
राज्य के 13 ऐसे जिले हैं जहां के सौ या उससे अधिक वार्डों में अब तक योजना की शुरुआत नहीं की गयी है. पंचायती राज विभाग को दिये गये निर्देश के अनुसार सभी योजनाओं को 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाना है. ऐसे में जिन जिलों में योजनाएं अभी आरंभ नहीं की गयी हैं, वहां के जिलाधिकारियों को इसे अविलंब आरंभ करने का निर्देश दिया गया है. पश्चिम चंपारण के 662 वार्डों में अब तक काम शुरू नहीं किया गया है.
समीक्षा में पाया गया कि गोपालगंज के 409 वार्डों, दरभंगा के 403 वार्डों, पटना के 377 वार्डों, मधुबनी के 358 वार्डों, पूर्वी चंपारण के 358 वार्डों, मुजफ्फरपुर के 342 वार्डों, सारण के 241 वार्डों, औरंगाबाद के 224 वार्डों, सीवान के 222 वार्डों, समस्तीपुर के 193 वार्डों, भोजपुर के 115 वार्डों और भागलपुर के 102 वार्डों में हर घर नल का जल योजना आरंभ की जानी है. इधर,पंचायती राज विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि राज्य के 58612 वार्डों में नल का जल योजना क्रियान्वित की जानी है. इनमें 29923 वार्डों में योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, जबकि 24132 वार्डों में योजनाएं आरंभ हो चुकी हैं. राज्य में मात्र 4557 वार्ड हैं जहां पर योजनाओं का आरंभ किया जाना है.
पंचायती राज विभाग को राज्य के 58612 वार्डों में नल का जल पहुंचाना है. इसके अलावा राज्य के 27244 वार्डों में पक्की गली नाली की योजना आरंभ नहीं हुई है.
पंचायती राज विभाग की ओर से राज्य के एक लाख 14 हजार 691 वार्डों में पक्की गली और नालियों का निर्माण कराया जना है. इसमें से 66 हजार से अधिक वार्डों में गली नालियों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है , जबकि 20 हजार से अधिक वार्डों में निर्माण कार्य आरंभ हो चुका है. अब 27 हजार वार्डों में इसे अविलंब शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें