पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को कहा है कि डाॅ वशिष्ठ नारायण सिंह देश के महान गणितज्ञ तो थे ही वो देश के महान सपूत भी थे. उनके निधन से विज्ञान के युग में अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती है. आरा के बसंतपुर के रहने वाले इस महान सपूत ने बिहार का नाम रौशन किया.
Advertisement
महान सपूत थे डाॅ वशिष्ठ : संजय सिंह
पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने गुरुवार को कहा है कि डाॅ वशिष्ठ नारायण सिंह देश के महान गणितज्ञ तो थे ही वो देश के महान सपूत भी थे. उनके निधन से विज्ञान के युग में अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी पूर्ति नहीं की जा सकती है. आरा के बसंतपुर के रहने […]
उन्हें शत- शत प्रणाम और श्रद्धांजलि. भगवान उनकी आत्मा को शांति और परिजनों को इस दुख की घड़ी में हिम्मत दें. इधर, भाजपा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी संजय मयूख, नागेंद्र , शिव नारायण, नीतीश मिश्रा, मिथिलेश तिवारी, सम्राट चौधरी, राकेश सिंह,पंकज सिंह,नीतिन नवीन, अरुण सिन्हा, अनिल कुमार आदि ने शोक जताया है.
पीयू कैंपस में शोक की लहर, निकाला कैंडल मार्च
पटना. पटना विश्वविद्यालय के सायंस कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र व जाने-माने गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर पीयू कैंपस में भी शोक की लहर है. पटना विवि के सीनेट की बैठक में भी दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
पटना विश्वविद्यालय का साइंस कॉलेज शुक्रवार को एक शोक सभा का आयोजन कर अपने पूर्ववर्ती छात्र वशिष्ठ नारायण को श्रद्धांजलि देगी. सायंस कॉलेज के प्राचार्य प्रो केसी सिन्हा ने कहा कि शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन किया जायेगा. वहीं, क्लास में भी दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी जायेगी. उन्होंने कहा कि अभी हाल में पीयू के कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह व अन्य अधिकार स्वास्थ्य की जानकारी लेने उनके घर गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement