Advertisement
पटना : कीमत में आयी उछाल से फीका पड़ने लगा है प्याज का स्वाद
पटना में प्याज की कीमत 90 रुपये प्रति किलो तक पहुंची पटना : पटना में प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वैसे छठ के पहले प्याज की कीमत में कुछ कमी आयी थी. लेकिन छठ समाप्त होते ही भाव बढ़ने लगे. राजधानी पटना सहित सूबे की अधिकांश मंडियों में आवक […]
पटना में प्याज की कीमत 90 रुपये प्रति किलो तक पहुंची
पटना : पटना में प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वैसे छठ के पहले प्याज की कीमत में कुछ कमी आयी थी. लेकिन छठ समाप्त होते ही भाव बढ़ने लगे. राजधानी पटना सहित सूबे की अधिकांश मंडियों में आवक कम होने से दाम आसमान पर पहुंच गये हैं.
वहीं दूसरी ओर मंडियों में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने की तमाम कोशिशों के बावजूद इसकी कीमतों में वृद्धि का सिलसिला जारी है. पटना में प्याज का थोक भाव 60-65 रुपये किलो तक पहुंच गया है, वहीं खुदरा बाजार में यह 70 से 90 रुपये प्रति किलो है. कारोबारियों की मानें, तो कार्तिक माह समाप्त होते ही प्याज के थोक भाव में 5-10 रुपये का इजाफा हो गया है. बुधवार को थोक मंडी मीठापुर में प्याज 60-65 रुपये प्रति किलो रहा.
100 रुपये तक जा सकती है कीमत
थोक कारोबारी संतोष कुमार की मानें, तो आने वाले दिनों में प्याज का भाव 100 रुपये के स्तर को छू सकता है. क्योंकि आज से प्याज की मांग अचानक बढ़ गयी है और सप्लाइ कम है. उन्होंने बताया कि पटना मंडी में फिलहाल प्याज नासिक और राजस्थान से आ रहा है.
जबकि लोकल प्याज बांग्लादेश चला गया है. इसके कारण बाजार में प्याज की आवक कम है. कारोबारियों ने बताया कि विदेशी प्याज की सप्लाइ बढ़ने पर दाम में कुछ कमी आ सकती है, लेकिन जब तक नयी फसल नहीं आयेगी, तब तक प्याज की महंगाई थमने की संभावना कम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement