31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूस-ए-मोहम्मदिया निकाल मांगी दुआ

दानापुर : पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती समारोह पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच इंतेजामियां कमेटी बेहिस्ती मुहल्ला पेठिया बाजार की ओर से ईद मुलादुन्नबी को लेकर जुलूस-ए-मोहम्मदिया निकाला गया. दुआ के बाद यह जुलूस पेठिया बाजार बेहिस्ती मुहल्ला से निकल कर सदर बाजार, थानापर, इमलीतल, शाहटोली, चौधराना रोड, तकियापर, गाभतल, गोलापर, बीबीगंज, […]

दानापुर : पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब की जयंती समारोह पर रविवार को कड़ी सुरक्षा के बीच इंतेजामियां कमेटी बेहिस्ती मुहल्ला पेठिया बाजार की ओर से ईद मुलादुन्नबी को लेकर जुलूस-ए-मोहम्मदिया निकाला गया.

दुआ के बाद यह जुलूस पेठिया बाजार बेहिस्ती मुहल्ला से निकल कर सदर बाजार, थानापर, इमलीतल, शाहटोली, चौधराना रोड, तकियापर, गाभतल, गोलापर, बीबीगंज, मार्शल बाजार, लाल कोठी, सुलतानपुर, द्रवी लेन, सगुना, मैनपुरा, आनंद बाजार, गोरा बाजार, अस्पताल मोड़ होते हुए जुलूस मार्शल बाजार पहुंचा. जुलूस में शामिल लोग नाता ए-पाक का नजराना हुजूर की शान में पेश करते हुए चल रहे थे. जुलूस में विभिन्न मुहल्लों से आये करीब 40 से अधिक काफिल ए-मोहम्मादिया शामिल थे.
जुलूस में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह वर्तमान पार्षद रंजीत कुमार, गुलाम अहमद, मो नौशाद, मो अशरफ उर्फ मुन्ना, मो शफदर हुसैन, मो आलमगीर ने बताया कि सोमवार को मिलादुन नबी सल्ललाहु अलैही जलसा का आयोजन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें