Advertisement
अयोध्या फैसले को लेकर पटना में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पटना : अयोध्या मसले में शनिवार को कोर्ट का फैसला आने को लेकर पटना जिला में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. पटना पुलिस के बने साइबर सेनानी ग्रुप में भी पुलिस पदाधिकारियों द्वारा मैसेज प्रसारित किये गये हैं और लोगों से अपील की गयी […]
पटना : अयोध्या मसले में शनिवार को कोर्ट का फैसला आने को लेकर पटना जिला में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं.
पटना पुलिस के बने साइबर सेनानी ग्रुप में भी पुलिस पदाधिकारियों द्वारा मैसेज प्रसारित किये गये हैं और लोगों से अपील की गयी है कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें. और, सोशल मीडिया पर किसी पर की सूचना का बिना सत्यापन किये प्रसारित न करें. अगर गलत मैसेज प्रसारित करते हुए पाये गये तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
एसएसपी गरिमा मलिक ने तमाम डीएसपी व थानाध्यक्षों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही कई पुलिस की टीमें भी तमाम संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्ती में रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement