Advertisement
प्रकाशोत्सव : पंज प्यारों की अगुआई में निकाली गयी प्रभातफेरी
पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 550वें प्रकाश उत्सव समारोह की शुरुआत बुधवार को प्रभातफेरी से हो गयी. प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह 12 नवंबर को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जायेगा. इस दिन विशेष दीवान सजेगा. तख्त साहिब में बुधवार की अहले सुबह […]
पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 550वें प्रकाश उत्सव समारोह की शुरुआत बुधवार को प्रभातफेरी से हो गयी. प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह 12 नवंबर को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में मनाया जायेगा.
इस दिन विशेष दीवान सजेगा. तख्त साहिब में बुधवार की अहले सुबह पंच प्यारे के अगुआई में धार्मिक नारों के साथ निकली प्रभातफेरी तख्त श्री हरमंदिर साहिब से निकल कर गुरुद्वारा कंगन घाट गया, वहां दर्शन कर झाउगंज से चौक होते हुए गुरु गोविंद सिंह पथ के रास्ते काली स्थान दीरा पर होते हुए बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा पहुंची. यहां से फिर वापस तख्त साहिब लौटी. गुरुवार को प्रभातफेरी तख्त साहिब से निकल कर गायघाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा जायेगी, वहां से गुरुद्वारा हांडी साहिब दानापुर जायेगी, जहां दर्शन कर वापस आयेगी.
शुक्रवार को प्रभातफेरी गुरु का बाग जायेगी. प्रभातफेरी का समापन 10 नवंबर को बड़ी प्रभातफेरी से होगा. इसके अगले दिन 11 नवंबर को झूलते निशान साहिब के साथ गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा से नगर कीर्तन निकाला जायेगा. जो तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब तक आयेगा. तख्त साहिब पहुंचने के बाद कवि व कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया है. जबकि 12 नवंबर को प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह मनाया जायेगा.
प्रकाश उत्सव समारोह में शामिल होने के लिए देश के विभिन्न जगहों से रागी, संत व प्रचारक आ रहे है. इसके साथ ही सिख संगतों का जत्था भी तख्त साहिब पहुंच रहे हैं.
बाहर से आये सिख संगतों ने भी आरंभ हुई प्रभातफेरी में हिस्सा लिया और शबद कीर्तन किया. महासचिव सरदार महेंद्रपाल सिंह ढिल्लन ने बताया कि कीर्तन व कवि दरबार में बाहर से रागी ढ़ाढी जत्थों को आमंत्रित किया गया है. इसमें कथा वाचक अमृतसर से आ रहे ज्ञानी परविंदर सिंह की कथा होगी, जबकि रागी अमृतसर के प्रो सुरजीत सिंह, दिल्ली के प्रेम सिंह बंधु, केशगढ़ साहिब के भाई राम सिंह, दमदमा साहिब के भाई निर्भय सिंह शब्द कीर्तन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement