31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सफाई के नाम पर 23.5 लाख रुपये की बंदरबांट

प्रभात रंजन पटना : कंकड़बाग अंचल की तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी ने वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार को प्रभार तो सौंप दिया, लेकिन उसके बाद भी वित्तीय कार्य जारी रखा है. प्रभार सौंपने के बाद भी पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी ने बिना प्रक्रिया पूरी किये दो चेकों से 23.5 लाख रुपये का भुगतान किया. यह […]

प्रभात रंजन
पटना : कंकड़बाग अंचल की तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी ने वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार को प्रभार तो सौंप दिया, लेकिन उसके बाद भी वित्तीय कार्य जारी रखा है. प्रभार सौंपने के बाद भी पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी ने बिना प्रक्रिया पूरी किये दो चेकों से 23.5 लाख रुपये का भुगतान किया. यह मामला तब सामने आया, जब लेखा शाखा के प्रशाखा पदाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार को भुगतान से संबंधित लिखित शिकायत की.
नियम का उल्लंघन कर किया गया भुगतान
अंचल में निजी एजेंसी की हाइवा भाड़े पर चल रही है. इस भाड़े की हाइवा का भुगतान करने से पहले न ही प्री-ऑडिट कराया गया और न लेखा शाखा की स्वीकृति ली गयी. इतना ही नहीं, नये नियम के अनुसार सीएमएफएस के माध्यम से ही वेतन, एजेंसी व अन्य मद में होने वाली खर्च की राशि का भुगतान करना है. लेकिन, भाड़े की हाइवा का भुगतान चेक के माध्यम से 15 लाख रुपये कर दिया गया. विशेष सफाई अभियान के लिए दैनिक मजदूरों के सितंबर माह का वेतन 8.57 लाख रुपये का भुगतान करना था. बिना लेटर नंबर व तिथि के कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी ने भुगतान का आदेश दिया. लेखा शाखा को फाइल आगे बढ़ानी थी, लेकिन, पूनम कुमारी ने अपने आदेश की ही कॉपी पर भुगतान कर दिया.
अब तक नहीं दिया कैश बुक का प्रभार
कार्यपालक पदाधिकारी पूनम कुमारी ने 25 अक्तूबर को भी प्रभार शैलेश कुमार को सौंप दिया है और निगम मुख्यालय में उप नगर आयुक्त (सफाई) का पदभार संभाल लिया. लेकिन, कैश बुक के प्रभार अब तक नहीं सौंपी है. अंचल के लेखा शाखा के प्रशाखा पदाधिकारी ने 29 अक्तूबर को कार्यपालक पदाधिकारी शैलेश कुमार को लिखित शिकायत की है, जिसमें दो चेकों से 15 व 8.57 लाख रुपये के भुगतान किया गया है. इसकी सूचना लेखा शाखा को नहीं है. वहीं, चेक राइटर से चेक बुक मांग किया जा रहा है, तो चेक उपलब्ध नहीं करा रहा है.
लेखा शाखा की ओर से बिना प्रक्रिया पूरी किये दो चेकों से भुगतान करने से संबंधित शिकायत मिली है. वहीं, कैश बुक का भी प्रभार नहीं दिया गया है. किस स्थिति व परिस्थिति में भुगतान किया गया, यह जांच का विषय है. इसको लेकर विधि सम्मत कार्रवाई को लेकर नगर आयुक्त को पत्र भेज दिया है.
शैलेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, कंकड़बाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें