31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाट पर नहाने गये सात की डूबने से मौत

नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण हुए हादसे गौरीचक के शेखपुरा गांव के पास दरधा नदी में हुआ हादसा गौरीचक में उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के बाद शेखपुरा गांव के पास दरधा नदी में दो बच्चों की डूबकर मौत हो गयी. दोनों बच्चे शेखपुरा गांव के रहने […]

नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण हुए हादसे
गौरीचक के शेखपुरा गांव के पास दरधा नदी में हुआ हादसा
गौरीचक में उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के बाद शेखपुरा गांव के पास दरधा नदी में दो बच्चों की डूबकर मौत हो गयी. दोनों बच्चे शेखपुरा गांव के रहने वाले थे.
जिनकी शिनाख्त सुरेंद्र रविदास के आठ वर्षीय पुत्र रौशन कुमार और स्व प्रेमन मोची के सात वर्षीय बेटे विकास कुमार के रूप में होते ही परिजनों में कोहराम मच गया. चंद मिनट पहले जिस घाट पर भक्तिमय वातावरण था वहीं एक ही गांव के दो बच्चों की डूबकर मौत की खबर से कोहराम मच गया पूरे गांव में मातम पसर गया.
शोर मचते ही वहां मौजूद ग्रामीण और पुलिस की मदद से विकास की लाश निकल ली गयी, लेकिन रौशन की तराश के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया. विकास की दादी पोते की लाश देख विलाप करते हुए बेहोश हो गयी. घंटों बाद दोपहर में आठ साल के विकास की लाश निकलते ही परिजन दहाड़ मार विलाप करने लगे. विकास लखना पूर्वी पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी और सामाजिक कार्यकर्ता द्वारिका पासवान ने प्रशासन से मृतकों के परिवारों को आपदा का मुआवजा दिलाने की मांग की है. विकास की मां और पिता दोनों की मौत पहले ही हो चुकी है.
नदी में स्नान करने गये युवक की मौत
गौरीचक थाना के जमालपुर गांव स्थित दरधा नदी में नहाने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गयी. बीते शनिवार की शाम थाना के जमालपुर गांव स्थित दरधा नदी के तट पर पहले अर्घ के बाद ननिहाल आया मुजफ्फरपुर के बखरा निवासी रौशन तिवारी (20) नदी में स्नान करने चला गया. नदी में लगाये गये बैरिकेडिंग को तोड़ वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. हालांकि मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे अर्द्धबेहोशी की हालत में बाहर निकाला और पटना ले गये, जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात उसकी मौत हो गयी. रौशन तिवारी अपने नाना विपलेश तिवारी के यहां आया था.
दानापुर
अर्घ के दौरान बालक नदी में डूबा
शाहपुर थाना क्षेत्र के भगवतीपुर छठ घाट पर अर्घ के दौरान डूब रहे बच्चे को लोगों ने बचा लिया. लोगों को बच्चे को निकाल अस्पताल पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच भेज दिया. बताया जाता है कि शाहपुर के भगवतीपुर छठ घाट पर उदयगामी सूर्य के अर्घ देने के दौरान स्‍थानीय गौतम ठाकुर का 10 वर्षीय पुत्र सुभम कुमार नदी में डूबने लगा. इस दौरान घाट पर उपस्थित लोगों ने सुभम को बचा लिया.
गंगा में डूबने से युवक मरा
रविवार के सुबह उगते सूर्य को अर्घ देने के दौरान 25 वर्षीय युवक की मौत गंगा में डूबने से हो गयी. घटना बख्तियारपुर गंगाघाट की है. हकीकतपुर गांव निवासी सुरेश साव का पुत्र राहुल कुमार छठ पूजा के लिए बख्तियारपुर गंगाघाट पर गया था. अर्घ देने के समय वह गहरे पानी में चला गया. जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. इस दौरान गंगाघाट पर मौजूद लोगों ने शव को ढूंढ निकाला.
बाप-बेटा डूबे, बाप की मौत
बेटे को कंधे पर लेकर आहर के किनारे से घर आने के दौरान पैर फिसलने से रविवार को बाप-बेटा आहर में डूब गये. ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बाप की मौत हो चुकी थी. बेटे का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. मुनारिक मिस्त्री नौ वर्षीय बेटे रविरंजन को कंधे पर लेकर घर आ रहा था. इसी दौरान हादसा हो गया.
धनरूआ में डूबने से बच्चे की मौत
मुस्तफापुर गांव स्थित दरधा नदी में रविवार की सुबह सात वर्षीय बच्चे की मौत नदी में डूबने से हो गयी. मसौढ़ी थाना के जमालपुर गांव के मुकेश कुमार पत्नी पंपी देवी एवं पुत्र रिशु के साथ बीते शुक्रवार को धनरूआ के मुस्तफापुर गांव स्थित अपनी ससुराल गया था. बताया जाता है कि ससुराल में छठ हो रहा था. रविवार की सुबह नदी घाट पर सभी छठ को लेकर व्यस्त थे, इसी बीच रिशु गांव के कुछ लड़कों के साथ नदी में स्नान करने चला गया और वह गहरे पानी में चला गया. जहां डूबने से उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि रिशु इकलौता संतान था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें