Advertisement
पटना : दिनदहाड़े दो बदमाशों ने शिक्षक से लूटा Rs 90 हजार से भरा बैग
पटना : बैंक में 90 हजार रुपये जमा करने जा रहे एक शिक्षक से दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग छीन लिया. शिक्षक का नाम सत्यप्रकाश है और वह दानापुर के गांधी नगर मध्य विद्यालय में टीचर हैं. दीघा थाने के गंगा विहार कॉलोनी के रहने वाले सत्य प्रकाश ने दीघा थाने में अज्ञात […]
पटना : बैंक में 90 हजार रुपये जमा करने जा रहे एक शिक्षक से दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने बैग छीन लिया. शिक्षक का नाम सत्यप्रकाश है और वह दानापुर के गांधी नगर मध्य विद्यालय में टीचर हैं. दीघा थाने के गंगा विहार कॉलोनी के रहने वाले सत्य प्रकाश ने दीघा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और बताया कि बैग में रुपये के अलावा के महत्वपूर्ण कागज, पासबुक, एटीएम एक मोबाइल फोन रखे थे. दिनदहाड़े हुई लूट से लोगों में भय है.
ऑटो से उतरे ही बैग छीन हुए फरार
पुलिस को दिये गये बयान में सत्यप्रकाश ने बताया कि को वह स्कूल से ड्यूटी करने के बाद दानापुर में स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से 90 हजार रुपये की निकासी की. इन रुपये को उन्हें दीघा स्थित सेंट्रल बैंक में जमा करना था.
सेंट्रल बैंक के समीप जैसे ही ऑटो से उतरे और बैंक में जाने लगे तभी बाइक सवार दो अपराधी आ धमके. मुंह में गमछा बांध अपराधियों बैग छीन मौके से तुरंत फरार हो गये. वहीं, दीघा थाना प्रभारी फुलदेव चंद्र चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें मिली है. रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है, सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. लुटेरों की गिरफ्तारी की जल्द ही कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement