27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने से ही बनेगा विकसित बिहार

पटना : यदि हम वर्ल्ड हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट में लगातार नीचे आ रहे हैं और हमारे वही बच्चे एइएस बुखार से मर जा रहे हैं जो कुपोषित हैं तो कहीं न कहीं हमें इसके बारे में गंभीरता से सोचना ही पड़ेगा. हमारे राज्य के स्वास्थ्य का बजट यदि 9422 करोड़ है और दूसरी ओर […]

पटना : यदि हम वर्ल्ड हंगर इंडेक्स की रिपोर्ट में लगातार नीचे आ रहे हैं और हमारे वही बच्चे एइएस बुखार से मर जा रहे हैं जो कुपोषित हैं तो कहीं न कहीं हमें इसके बारे में गंभीरता से सोचना ही पड़ेगा. हमारे राज्य के स्वास्थ्य का बजट यदि 9422 करोड़ है और दूसरी ओर हम 9400 करोड़ की केवल दवा साल भर में खा रहे हैं तो हमें अपनी स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने पर विचार करना ही पड़ेगा.

ये बातें विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने होटल चाणक्य में ऑक्सफेम इंडिया और नागर समाज के तत्वावधान में शिक्षा और स्वास्थ्य,चुनौतियां और संभावनाएं विषय पर आयोजित सेमिनार में कही.
जनता दल यूनाइटेड के विधायक ललन पासवान और भाजपा के डॉक्टर अशोक कुमार सिन्हा ने जहां सरकार की शिक्षा और स्वास्थ्य नीतियां रखी वहीं राजद विधायक रामानुज प्रसाद तथा निराला यादव ने नीतियों पर सवाल खड़े किये. आम आदमी पार्टी से उमा दफ्तुवार ने सुझावों को अपनाने की अपील की.
कांग्रेस से मंजीत आनंद साहू ने तथ्यों और आंकड़ों के जरिये सरकारी नीतियों की समालोचना करते हुए व्यापक सुधार पर बल दिया वहीं माले से कुमार परवेज ने कहा कि आम आदमी को केंद्र में नहीं रखने से हालत बुरी हुई है. इस अवसर पर चार्म संस्था के निदेशक डॉक्टर शकील उर रहमान ने नीति आयोग तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनायी गयी स्वास्थ्य इंडेक्स रिपोर्ट 2018 का जिक्र किया.
कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने शिक्षा और स्वास्थ्य को आगामी चुनाव में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बनाने की बात की जिससे जनता को इन क्षेत्रों में बेहतर सुविधाएं मिल सकें. साथ ही साथ जनता को शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा सके. कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑक्सफेम इंडिया के प्रत्युष प्रकाश ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें