Advertisement
पटना : फरार हाइवा ड्राइवर का सुराग नहीं
पटना : राजीव नगर थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ चौक मोड़ के पास साइकिल सवार विशेखी राय को मौत का घाट उतारे वाले ड्राइवर का पता नहीं लग पाया. पुलिस के गिरफ्त से वह तीसरे दिन भी फरार रहा. सगुना मोड़ स्थित ट्रैफिक थाने की पुलिस ने हाइवा गाड़ी को कब्जे में लेते हुए आरोपित ड्राइवर […]
पटना : राजीव नगर थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ चौक मोड़ के पास साइकिल सवार विशेखी राय को मौत का घाट उतारे वाले ड्राइवर का पता नहीं लग पाया. पुलिस के गिरफ्त से वह तीसरे दिन भी फरार रहा. सगुना मोड़ स्थित ट्रैफिक थाने की पुलिस ने हाइवा गाड़ी को कब्जे में लेते हुए आरोपित ड्राइवर के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने जब जब्त गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी मालिक का नंबर मिला, जिससे संपर्क कर पुलिस ड्राइवर को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
हाइवा गाड़ी के मालिक के जरिये ड्राइवर तक पहुंचेगी पुलिस : हाइवा मालिक का नाम रत्नेश है जो वैशाली के दियारा का रहने वाले हैं. वहीं पुलिस की माने तो आरोपित ड्राइवर भी दियारा क्षेत्र का ही रहने वाला है.
पुलिस मालिक के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल्स निकाल मामले की जांच में जुट गयी है. जांच कर रहे अधिकारियों की माने तो फरार ड्राइवर मालिक से जरूर बात करता होगा. वहीं सगुना मोड़ ट्रैफिक थाना प्रभारी अमरनाथ चौहान ने बताया कि अगर हाइवा मालिक थाने नहीं आते हैं तो उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करने की दिशा कार्रवाई करेगी. जल्द ही ड्राइवर पकड़ा जायेगा.
क्या है मामला : 26 अक्तूबर को दीघा थाना क्षेत्र के नकटा दियारा रहने वाले 26 वर्षीय विशेखी राय और उसके पिता मंजीतर राय मजदूरी के काम से जा रहे थे. राजीव नगर थाना क्षेत्र के घुड़दौड़ चौक मोड़ के पास ही पहुंचे थे कि अनियंत्रित गति से आ रही हाइवा ने टक्कर मार दी, इससे बेटे की मौत हो गयी जबकि पिता को जख्मी हालत में कुर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया. मौत के बाद आसपास के लोगों ने दीघा आशियाना मोड़ को जाम कर काफी हंगामा किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement