Advertisement
पटना सिटी : नौकरी का झांसा देकर महिला को रखा था लिव इन रिलेशनशिप में
पटना. नौकरी का झांसा देकर एक महिला को लिव इन रिलेशनशिप में रखना एक 50 वर्षीय व्यक्ति को महंगा पड़ गया. नाराज महिला कोतवाली थाने पहुंच गयी और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई. दरअसल दीपावली के दिन रविवार को स्कूटी पर बैठा व्यक्ति महिला को उसके किराये के मकान में छोड़ने जा रहा था. इस […]
पटना. नौकरी का झांसा देकर एक महिला को लिव इन रिलेशनशिप में रखना एक 50 वर्षीय व्यक्ति को महंगा पड़ गया. नाराज महिला कोतवाली थाने पहुंच गयी और पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई.
दरअसल दीपावली के दिन रविवार को स्कूटी पर बैठा व्यक्ति महिला को उसके किराये के मकान में छोड़ने जा रहा था. इस बीच दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और कोतवाली थाने के पास महिला स्कूटी से उतर जोर-जोर से चिल्लाने लगी. इधर से गश्ती कर रही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को थाने लेकर आयी. बातचीत के दौरान महिला ने कहा कि नौकरी लगाने के नाम पर पुरुष ने शोषण किया और तीन साल से लिवइन रिलेशनशिप में रखा. बेऊर मोड़ का रहने वाला आरोपित पुरुष के पत्नी व बच्चे भी हैं.
वहीं पुलिस से बचने के लिए आरोपित पुरुष ने खुद को पत्रकार बताने लगा जब जांच हुई तो उसकी बातें फर्जी निकली. कोतवाली थाना प्रभारी रामाशंकर सिंह ने कहा कि दो घंटे तक दोनों महिला, पुरुष को थाने में बैठाया गया था, लेकिन दोनों ने बाद में समझौता कर लिया. फटकार लगाने के बाद उनको छोड़ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement