Advertisement
पटना : गरीब बच्चों को पढ़ाने के लिए चल रही हैं योजनाएं: आरसीपी सिंह
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा में संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार गरीब मेधावी बच्चों को पढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही है. गरीब मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति, किताब और ड्रेस के लिए पैसे दिये जा रहे हैं. उन्होंने लोहार समाज के लोगों अपने बच्चों […]
पटना : जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा में संसदीय दल के नेता आरसीपी सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार गरीब मेधावी बच्चों को पढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही है.
गरीब मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति, किताब और ड्रेस के लिए पैसे दिये जा रहे हैं. उन्होंने लोहार समाज के लोगों अपने बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाने का आग्रह किया. वे रविवार को पटना के विद्यापति भवन में जदयू अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा आयोजित लोहार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार के बच्चे परिश्रमी और मेधावी थे, मगर उन्हें अवसर नहीं मिल पाता था. हमारी राज्य सरकार आने वाली पीढ़ियों के लिए काम कर रही है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जदयू अनुसूचित जनाति प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष राजकिशोर ठाकुर ने कहा कि आजादी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ही पहले 2010 में लोहार समाज को अतिपछिड़ा फिर 8 अगस्त, 2016 को अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिलाया. कार्यक्रम का संचालन प्रकोष्ठ के मोतिहारी जिला के अध्यक्ष अमीरीलाल ठाकुर ने किया. इस मौके राजगीर से विधायक रवि ज्योति, पूर्वी चंपारण के जदयू जिलाध्यक्ष भवन पटेल, पूर्व मंत्री विरेन्द्र कुशवाहा, महेश्वर सिंह समाज के आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement