पटना सिटी : पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल के वार्ड 54 के आदिवासी कॉलोनी, विकास कॉलोनी, परशुराम कॉलोनी में रहने वालों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने आलमगंज व बहादुरपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित संदलपुर गांव के समीप विकास कॉलोनी मोड़ को सुबह 10 बजे जाम कर दिया.
Advertisement
जलजमाव पर आक्रोश, आगजनी लोगों ने जाम लगा किया हंगामा
पटना सिटी : पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल के वार्ड 54 के आदिवासी कॉलोनी, विकास कॉलोनी, परशुराम कॉलोनी में रहने वालों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने आलमगंज व बहादुरपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित संदलपुर गांव के समीप विकास कॉलोनी मोड़ को सुबह 10 बजे जाम कर दिया. आगजनी करते […]
आगजनी करते हुए सड़क पर उतरे लोगों का कहना था कि जब तक निगम की ओर से बीते माह हुई मुसलाधार बारिश के बाद जमा पानी निकालने का कार्य नहीं शुरू होगा, तब तक वह सड़क पर बैठक आंदोलन कायम रखेंगे.
स्थानीय निवासी पंकज कुशवाहा व राजेश कुमार समेत अन्य लोगों का कहना है कि बारिश के बाद जमा पानी काला पड़ सड़ने लगा था. उससे उठ रही दुर्गंध की वजह से लोगों का रहना मुश्किल हो गया था. पार्षद, जन प्रतिनिधियों व निगम के अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. ऐसे में शनिवार को आक्रोशित हुए नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा.
नागरिकों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर बहादुरपुर व आलमगंज थाना की पुलिस पहुंची, लेकिन आक्रोशित लोगों के गुस्सा को देख पुलिस भी शांत पड़ गयी. काफी मशक्कत के बाद शाम चार बजे जब निगम कर्मी वहां नाला उड़ाही के लिए जेसीबी व अन्य संसाधन लेकर पहुंचे, तब नागरिकों ने सड़क जाम हटाया.
नागरिकों का कहना है कि माॅनसून से पहले होने वाले नाला उड़ाही का कार्य कॉलोनी में नहीं हुआ. नाला जाम रहने की वजह से जलजमाव की समस्या लंबे समय तक कायम रही. जलजमाव के कारण डेंगू व मच्छर का प्रकोप भी बढ़ गया. लगभग दस हजार की आबादी वाले कॉलोनी में दर्जनों लोग डेंगू की चपेट में आ गये थे.
सड़क जाम हटाये नागरिकों ने चेतावनी दी है कि दो दिनों के अंदर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. लोगों का कहना था कि लगभग एक माह से जलजमाव की समस्या बनी है. इस कारण महिलाओं व बच्चों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement