31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ : ऑडियो वायरल मामले में अनंत सिंह पेश, कोर्ट को चार्जशीट का इंतजार

बाढ़ : पंडारक के भोला सिंह और उसके भाई की हत्या की साजिश रचने के मामले में वायरल हुए ऑडियो को लेकर न्यायिक हिरासत के बंदी मोकामा विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल से कड़ी सुरक्षा में मंगलवार को बाढ़ कोर्ट के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार माधवेंद्र के समक्ष पेश किया गया. करीब एक […]

बाढ़ : पंडारक के भोला सिंह और उसके भाई की हत्या की साजिश रचने के मामले में वायरल हुए ऑडियो को लेकर न्यायिक हिरासत के बंदी मोकामा विधायक अनंत सिंह को बेऊर जेल से कड़ी सुरक्षा में मंगलवार को बाढ़ कोर्ट के अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार माधवेंद्र के समक्ष पेश किया गया. करीब एक घंटे तक विधायक कोर्ट में रहे.
इसके बाद विधायक और उनके करीबी लल्लू मुखिया को अदालती रिकॉर्ड पर हाजिरी बनाने के बाद पुनः बेऊर जेल भेज दिया गया. अदालत को पुलिस द्वारा चार्जशीट दाखिल किये जाने का इंतजार है. उनकी अगली पेशी 25 अक्टूबर को होगी. इस दौरान काफी संख्या में विधायक के समर्थक अदालत परिसर में मौजूद थे. विधायक ने कई लोगों से उनका हालचाल भी पूछा.
ज्ञात हो कि 16 जुलाई 19 को पंडारक के भोला सिंह और उसके भाई मुकेश सिंह की हत्या की साजिश रचने के मामले में भीड़ ने पटना निवासी मोहम्मद छोटू, राजवीर कुमार और गोलू कुमार को पकड़कर पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया था. उनके पास से हथियार बरामद हुआ था. इसी मामले में लेमुआबाद गांव निवासी पुरुषोत्तम कुमार उर्फ चंदन सिंह को पकड़ा गया था. लल्लू मुखिया और उसके भाई कर्मवीर यादव के विरुद्ध कुर्की जब्ती की कार्रवाई की गयी थी. इस दौरान कर्मवीर यादव ने सरेंडर कर दिया था. 21 अगस्त को रणवीर यादव को जेल भेजा गया वहीं पांच सितंबर को एफएसएल द्वारा विधायक अनंत सिंह के वायरल हुए ऑडियो जांच रिपोर्ट पेश की गयी जिसमें विधायक के नमूने से वायरल ऑडियो के 23 शब्द मैच किया गया था.
इसके बाद अनंत सिंह को रिमांड पर इस मुकदमे में लिया गया था. उनसे पूछताछ भी हुई थी. इस मुकदमे में गोलू, मोहम्मद छोटू, राजवीर, कर्मवीर सिंह उर्फ लल्लू मुखिया, रणवीर यादव व चंदन सिंह के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ अनंत सिंह के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी की जा रही है. जबकि आरोपित उदय यादव व विकास सिंह सहित कई अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई कर रही है, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. 16 सितंबर को विकास और उदय यादव के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट कोर्ट द्वारा जारी किया गया था.
बरहाल कोर्ट को विधायक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किये जाने का इंतजार है. इसके बाद संज्ञान लेकर मुकदमे का ट्रायल शुरू किया जायेगा. लेकिन पुलिस के सुस्त रवैया से यह अंदेशा है कि चार्जशीट दाखिल करने में अभी और वक्त लग सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें