पटना : बिहार में गंगा नदी के जलस्तर में वृद्धि और अतिवृष्टि से सूबे पटना, भोजपुर, भागलपुर, नवादा, नालंदा, खगड़िया, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, मुंगेर, बक्सर, कटिहार, जहानाबाद, अरवल और पूर्णिया मुख्य रूप से बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. अब तक इन जिलों के 95 प्रखंडों की 616 पंचायतों के करीब सात लाख 22 हजार परिवार प्रभावित हुए हैं. बाढ़ से प्रभावित परिवारों को 6000 रुपये प्रति परिवार की दर से अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान बिहार सरकार करेगी. राशि का स्थानांतरण एनआइसी के सहयोग से पब्लिक फिनांसियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) के जरिये सीधे लाभार्थियों के खाते (डीबीटी- डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) में ट्रांसफर किये जाने का फैसला बिहार सरकार द्वारा लिया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को सुबह इसका खाते में पैसा ट्रांसफर कर इसका शुभारंभ किया.
.jpg?auto=format%2Ccompress)
पहले चरण में बाढ़ग्रस्त जिलों के कुल 2,27,649 सत्यापित परिवारों को 6000 रुपये प्रति परिवार की दर से कुल 1,36,58,94,000 रुपये अनुग्रह सहायता राशि का ट्रांसफर पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से आईसीआईसीआई बैंक द्वारा सीधे लाभार्थियों के खाते में किया गया. लाभार्थियों को 48 घंटे के अंदर यह राशि मिल जायेगी. शेष परिवारों के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है. सत्यापन होने के बाद उनहें भी अनुग्रह सहायता राशि का वितरण जल्द ही किया जायेगा. लाभार्थियों के बैंक खाते में अनुग्रह राशि का ट्रांसफर किये जाने के बाद एसएमएस के जरिये सूचित किया जायेगा.