Advertisement
दानापुर : जलजमाव के बाद डायरिया का प्रकोप
दानापुर : पिछले दो सप्ताह से जलजमाव से त्रस्त लोगों ने शनिवार को बेली रोड गोला रोड मोड़ पर अागजनी कर सड़क जाम की. जाम कर रहे लोगों ने वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधि व नगर पर्षद प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. जाम के कारण शाम चार बजे से पांच बजे तक आवागमन बाधित रहा. एएसपी […]
दानापुर : पिछले दो सप्ताह से जलजमाव से त्रस्त लोगों ने शनिवार को बेली रोड गोला रोड मोड़ पर अागजनी कर सड़क जाम की. जाम कर रहे लोगों ने वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधि व नगर पर्षद प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की.
जाम के कारण शाम चार बजे से पांच बजे तक आवागमन बाधित रहा. एएसपी अशोक मिश्र, सीओ महेंद्र प्रसाद गुप्ता और थानाध्यक्ष चंद्रभानू ने लोगों को समझा- बुझा कर जल निकासी का आश्वासन देकर जाम हटवाया. इधर, नगर में जलजमाव ,गंदगी व दूषित पानी पीने से डायरिया रोग का प्रकोप पांव पसारते जा रहा है. डायरिया रोग से ग्रसित आधा दर्जन लोगों को इलाज के लिए शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अस्पताल में डायरिया रोग से दाउदपुर के मनोरमा देवी, मानसी कुमारी, खुशबू कुमारी, शेरपुर के रीतेश कुमार , लाल कोठी के खुर्शीद खातून व आनंद बाजार के असलमा आलम को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. रोगियों के परिजनों ने बताया कि नगर में जलजमाव व गंदगी का अंबार लगा हुआ है. अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दूषित पानी, जलजमाव व गंदगी के कारण यह रोग फैल रहा है. वहीं, जाम कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से अपर्ना बैंक कॉलोनी, गोला रोड व रामजयपाल नगर समेत अन्य कॉलोनियों में जलजमाव है.
घरों से निकलने में परेशानी हो रही है. कुछ इलाके में पानी कम होने बाद जमे पानी से दुर्गंध आने लगा है. मच्छर ने परेशान कर रखा है. पर्षद प्रशासन द्वारा जलजमाव पीड़ित कॉलोनियों में ब्लीचिंग पाउडर व चूने का छिड़काव में भी खानापूर्ति की जा रही है. फॉगिंग भी नहीं की जा रही है. इससे मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. पानी निकासी के नाम पर बस केवल खानापूर्ति की जा रही है.
स्थिति भयावह बनी हुई है. पर्षद प्रशासन ने बरसात पूर्व नाला का उड़ाही का कार्य भी नहीं कराया था.साथ जो भी नाला बना है ,वो सही से नहीं बना. इस कारण जलजमाव का समस्या उत्पन्न हो गयी है. कई जगहों पर नाला अतिक्रमण का भेंट चढ़ गया है. सीओ ने बताया कि प्रशासन पूरे इलाके से जल निकासी को लेकर कार्य कर रहा है. पोकलेन लगाकर नाला का उड़ाही करायी जा रही है. जल निकासी के लिए पंप भी जगह जगह लगाये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement