19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सिरदर्द बनते जा रहे बाइकर्स गैंग

ऐयाशी के लिए रुपयों की जरूरत ने बनाया अपराधी पटना : बाइकर्स गैंग पटना पुलिस के साथ ही पब्लिक के लिए भी सिरदर्द बने हैं. रंगदारी के लिए छात्र अमन कुमार की हत्या का मामला एक बार फिर से सामने आया. इसके पूर्व भी बाइकर्स गैंग के सदस्यों द्वारा भूमि कब्जा को लेकर फायरिंग, वर्चस्व […]

ऐयाशी के लिए रुपयों की जरूरत ने बनाया अपराधी
पटना : बाइकर्स गैंग पटना पुलिस के साथ ही पब्लिक के लिए भी सिरदर्द बने हैं. रंगदारी के लिए छात्र अमन कुमार की हत्या का मामला एक बार फिर से सामने आया.
इसके पूर्व भी बाइकर्स गैंग के सदस्यों द्वारा भूमि कब्जा को लेकर फायरिंग, वर्चस्व को लेकर गोली मारने, चेन लूट, मोबाइल स्नेचिंग आदि की घटना को अंजाम दे चुके हैं. किंग्स ऑफ पटना के जिस गोलू सिंह का नाम हत्या में सामने आया है, उसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. लेकिन, यह बार-बार जमानत पर छूट कर बाहर आ जाता है और फिर से घटना को अंजाम देना शुरू कर देता है.
हालांकि तत्कालीन सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बाइकर्स गैंग पर लगाम लगाने की कवायद शुरू की थी और कई बाइकर्स गैंग के सदस्यों की लिस्ट बनायी गयी थी. इस पर कुछ दिन पुलिस ने काम किया, लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया था. फिर से सिटी एसपी विनय कुमार तिवारी ने बाइकर्स गैंग पर कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम बनायी है. लेकिन टीम बनते ही फिर से बाइकर्स गैंग की एक करतूत सामने आ गयी.
गली-मुहल्ले से लेकर मुख्य सड़कों तक पर है बाइकर्स गैंग का राज
पटना शहर के गली-मुहल्लों से लेकर मुख्य सड़कों पर बाइकर्स गैंग का राज है. अलग-अलग नाम से ये गैंग सक्रिय हैं. हर गैंग में 50 से अधिक सदस्य हैं और सबके पास स्पोर्टस बाइक है. गैंग के किसी सदस्य के साथ अगर मारपीट किसी ने कर दी तो फिर कुछ ही देर में दर्जनों युवक जमा हो जाते हैं.
बाइकर्स गैंग में छात्र व रइसजादे पहले शौक के कारण शामिल होते हैं. लेकिन बाद में फिर अपराधी बन जाते हैं. गैंग इनसे दो-तीन हजार रुपये सदस्यता शुल्क भी लेती है. धीरे-धीरे उनकी संगति में आने के बाद नशे के आदि हो जाते हैं. इसके बाद अय्याशी के लिए रुपयों की जरूरत को पूरा करने के लिए चेन लूट, मोबाइल स्नेचिंग, भूमि पर कब्जा करने के काम में शामिल हो जाते हैं.
समनपुरा के युवक दानिश की हो चुकी है हत्या : अमन की हत्या से पूर्व समनपुरा के युवक दानिश की हत्या बाइकर्स गैंग के सदस्यों ने शास्त्रीनगर इलाके में कर दी थी. इस मामले में आधा दर्जन से अधिक आरितों को पकड़ कर पुलिस जेल भेज चुकी है. इसके अलावा राजीव नगर इलाके जमीन कब्जा को लेकर फायरिंग की घटना में भी बाइकर्स गैंग की संलिप्तता सामने आ चुकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें