31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : गणित में झारखंड से पीछे व यूपी से आगे हैं बिहार के स्कूली बच्चे

पटना : प्रदेश के प्राथमिक और मध्य स्कूलों में बेशक शिक्षकों की भारी कमी है, लेकिन कक्षा तीन से आठ तक के स्कूली बच्चे गणित और भाषा सीखने में झारखंड से थोड़ा पीछे और उत्तरप्रदेश से काफी आगे हैं. इस बात का खुलासा नीति आयोग की तरफ से हाल ही में जारी स्कूल एजुकेशन क्वालिटी […]

पटना : प्रदेश के प्राथमिक और मध्य स्कूलों में बेशक शिक्षकों की भारी कमी है, लेकिन कक्षा तीन से आठ तक के स्कूली बच्चे गणित और भाषा सीखने में झारखंड से थोड़ा पीछे और उत्तरप्रदेश से काफी आगे हैं.
इस बात का खुलासा नीति आयोग की तरफ से हाल ही में जारी स्कूल एजुकेशन क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट में किया गया है. रिपोर्ट में बताया गया कि बिहार के बच्चों का प्रदर्शन कक्षा तीन में गणित और भाषा में प्रदर्शन औसतन 63 और 67 फीसदी रहा है. हालांकि, भाषा में आंध्र प्रदेश 79 फीसदी और गणित में कर्नाटक 75 फीसदी अंक लेकर सबसे आगे हैं.
भाषा में यूपी सबसे पीछे और गणित में पंजाब सबसे पीछे रहा है. झारखंड का भाषा में 77 और गणित में 66 फीसदी स्काेर रहा है. कक्षा पांच में बिहार का प्रदर्शन भाषा में 57 और गणित में 52 फीसदी रहा है. झारखंड का स्कोर भाषा में 61 और 56 फीसदी रहा है, जबकि दूसरे पड़ोसी राज्य यूपी का प्रदर्शन भाषा में 50 और गणित में 49 फीसदी रहा है.
कर्नाटक का प्रदर्शन कक्षा पांच तक भाषा और गणित में क्रमश: 71 और 67 फीसदी अंक के साथ सबसे बेहतर है. सबसे खराब पंजाब और उत्तरप्रदेश का है. कक्षा 8 में बिहार का स्काेर भाषा में 58 और गणित में 45 रहा है, जबकि झारखंड का बिहार से कुछ बेहतर भाषा में 61 और गणित में 51% रहा है. दूसरे बड़े पड़ोसी राज्य का बिहार से काफी कम भाषा में 53 और गणित में 40 अंक मिले हैं.
क्या कहते हैं शिक्षा मंत्री
कुछ वर्षों में स्कूलों में 21 हजार भवन बनाये गये हैं. राज्य में शिक्षा का बजट 34 हजार करोड़ से अधिक है. कई राज्यों के शिक्षा बजट से अधिक है. स्मार्ट क्लास बिहार की शिक्षा में अहम प्रयोग है. अगली रिपोर्ट बिहार के सदंर्भ में उत्साहजनक होगी.
कृष्ण नंदन वर्मा, शिक्षा मंत्री बिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें