31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू का कहर जारी, पीएमसीएच का डेंगू वार्ड फुल, बढ़ती जा रही है डेंगू मरीजों की संख्या

पटना : राजधानी में डेंगू मच्छर का कहर जारी है, जिससे डेंगू मरीजों की संख्या पीएमसीएच में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में 20 बेड है और सभी बेड फुल है. इसके अतिरिक्त पांच डेंगू मरीजों को मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया गया है.पीएमसीएच के वायरोलॉजी डिपार्टमेंट के इंचार्ज डॉ सच्चिदानंद कुमार […]

पटना : राजधानी में डेंगू मच्छर का कहर जारी है, जिससे डेंगू मरीजों की संख्या पीएमसीएच में दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में 20 बेड है और सभी बेड फुल है. इसके अतिरिक्त पांच डेंगू मरीजों को मेडिसिन वार्ड में भर्ती किया गया है.पीएमसीएच के वायरोलॉजी डिपार्टमेंट के इंचार्ज डॉ सच्चिदानंद कुमार ने बताया कि 77 डेंगू के नये मरीज मिले है. इसमें 76 मरीज सिर्फ पटना के विभिन्न इलाकों के है. वहीं, एक मरीज पश्चिम चंपारण का है. इसके साथ ही चिकुनगुनिया के दो नये मरीज भी मिले हैं. गौरतलब है कि अब तक सिर्फ पीएमसीएच में 823 डेंगू मरीजों की पुष्टि हो चुकी है.

अब तक राज्य में मंगलवार तक डेंगू बुखार से कुल 1184 मरीज पीड़ित हैं तो चिकेनगुनिया बुखार से कुल 90 लोग प्रभावित हैं. जल जमाव से पखवारे तक घिरी राजधानी पटना में दोनों प्रकार के बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या राज्य भर में सर्वाधिक पायी गयी है. बिहार में डेंगू प्रभावित मरीजों में मुंबई, गुजरात, बेंगलुरु, चंड़ीगढ़ और चेन्नई से आनेवाले मरीज भी शामिल हैं. हालांकि अभी तक डेंगू और चिकेनगुनिया से किसी की मौत होने की सूचना नहीं है. राज्य में डेंगू से सर्वाधिक प्रभावित पटना है.
यहां पर कुल 823 मरीजों में डेंगू पाया गया है. डेंगू बुखार के मामले में सर्वाधिक प्रभावित दूसरा जिला भागलपुर है. यहां पर कुल 95 मरीजों में डेंगू पाया गया है. प्रधान सचिव ने बताया कि बाहर से डेंगू पीड़ित होकर आनेवालों में भागलुपुर में एक मरीज मुंबई से आया है. प्रकोप के कारण इसी तरह से मुजफ्फरपुर में दो मरीज गुजरात से, नवादा में एक मरीज बेंगलुरु से ,समस्तीपुर में एक मरीज बेंगलुरु से और एक मरीज चंड़ीगढ़ से आया है.
डेंगू को लेकर आतंकित होने की जरूरत नहीं : डिप्टी सीएम
पटना. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने जलजमाव के बाद शहर में साफ-सफाई की स्थिति और तेजी से फैलते डेंगू की रोकथाम के लिये किये जा रहे बचाव कार्य की समीक्षा की.
मुख्य सचिवालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में बुधवार को आयोजित इस बैठक में उन्होंने आम लोगों से डेंगू को लेकर आतंकित नहीं होने की अपील की. अस्पतालों में पर्याप्त बेड और प्लेट्लेट की व्यवस्था है. 10 से 12 अक्टूबर तक पीएमसीएच में डेंगू जांच के लिए विशेष कैंप आयोजित किये जा रहे हैं. पिछले साल की तुलना में इस साल अब तक डेंगू का फैलाव कम हुआ है.
इसके रोकथाम, जांच और उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तत्पर है. स्वास्थ्य विभाग की 50 टीमें घर-घर ब्लिचिंग पॉवडर और हैलोजन टैबलेट का वितरण कर रही हैं. इसके तहत अगले कुछ दिनों में 60 हजार घरों को कवर करने के लिए टीम की संख्या 250 तक बढ़ायी जायेगी. उन्होंने इस बात के खासतौर से निर्देश दिये कि सबसे पहले सभी मोहल्लों से युद्ध स्तर से कचरे की सफाई करवायी जाये.
बैठक में जन-प्रतिनिधियों ने यह जानकारी दी कि जिन मुहल्लों और कॉलोनियों के कुछ हिस्से में अब भी जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. वहां पंप लगाकर तेजी से पानी को निकलवाया जा रहा है. मोहल्लों में जल-जमाव की स्थिति तथा दवा-ब्लिचिंग पॉवडर के छिड़काव की गहन समीक्षा हुई.
इसमें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा, उद्योग मंत्री श्याम रजक, पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव, कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा, बांकीपुर विधायक नितिन नवीन, दीघा विधायक संजीव चौरसिया के अलावा नगर विकास एवं आ‌वास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद, स्वास्थ्य प्रधान सचिव संजय कुमार, पटना डीएम कुमार रवि, नगर आयुक्त अमित कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.
रविशंकर प्रसाद ने जलमग्न इलाकों का किया दौरा, बचाव के दिये निर्देश
पटना : केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को शहर के कई मोहल्लों और कॉलोनियों का सघन दौरान किया. इस दौरान उन्होंने जल जमाव के बाद उत्पन्न हुई समस्याओं और तेजी से फैल रहे डेंगू जैसी अन्य सभी बीमारियों से बचाव एवं रोक-थाम के उचित निर्देश भी दिये. जिन मोहल्लों से पानी अभी पूरी तरह से नहीं निकला है, वहां तुरंत पंप लगाकर इसे निकालने के लिए संबंधित अंचलों के कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिये.
खासकर बांकीपुर और कुम्हरार अंचल के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि वे अपने इलाकों में व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाने, दवा का छिड़काव करने और फॉगिंग को नियमित अंतराल पर चलाये. इसका सिलसिला रुकना नहीं चाहिए. निरीक्षण के दौरान जिन इलाकों में गंदगी पायी गयी, वहां के अधिकारियों को फटकार लगायी.
इस दौरान उन्होंने आम लोगों से भी मुलाकात की और उन्हें यह आश्वासन दिया कि जब तक उनकी इस तरह की समस्या पूरी तरह से दूर नहीं हो जाती, वह अधिकांश समय पटना में ही रहेंगे और निरंतर सफाई के साथ-साथ राहत-बचाव कार्य का जायजा लेते रहेंगे.
उन्होंने डेंगू से प्रभावित लोगों से अस्पतालों में जाकर मुलाकात भी की. पीएमसीएच में मरीजों के चल रहे इलाज के बारे में भी जानकारी ली. यहां से जानकारी मिली की 119 डेंगू पीड़ित मरीज आये थे, जिसमें 16 मरीज ही भर्ती हैं. शेष ठीक होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने जल जमाव से प्रभावित इलाकों में जल्द से जल्द चिकित्सा शिविर लगाने की बात भी कही है.
केंद्रीय मंत्री ने राजेंद्र नगर, लोहानीपुर, भूतनाथ कॉलोनी, धनकी गांव, पोस्टल पार्क, पीसी कॉलोनी, पूर्वी इंदिरा नगर, आरएमएस कॉलोनी, कांटी फैक्ट्री रोड समेत अन्य इलाकों का दौरा किया. उनके साथ विधायक नितिन नवीन, अरुण कुमार सिन्हा, रामजी सिंह, वरुण कुमार सिंह, सीता राम पांडेय, पंकज सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें