शहरी गरीबों के लिए बढेंगी स्वास्थ्य सुविधाएं
50 हजार की आबादी पर शहरी पीएचसी में ओपीडी की भी होगी सुविधा
पटना : शहरों के झुग्गी-झोंपडी में रहनेवाले, शहरी गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य सेवा देने के लिए स्वास्थ्य विभाग 360 चिकित्सकों की बहाली करेगा. बहाल होनेवालों में 180 एमबीबीएस और 180 आयुष चिकित्सक होंगे. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के उपसचिव अनिल कुमार ने दी.
उन्होंने बताया कि इसके लिए पांच अगस्त से प्रक्रिया शुरू होगी और एक माह के भीतर इसको पूरा कर लिया जायेगा. अनिल कुमार ने बताया कि योजना के तहत लोगों को काउंसेलिंग की सुविधा भी दी जायेगी.
राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाये जानेवाले स्वास्थ्य कार्यक्रम से लोग अपने सेहत की नियमित जांच करा पायेंगे. इसमें इलाज के लिए आनेवाले मरीजों को मुफ्त में स्वास्थ्य सेवा मिल पायेगी.