19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों से अधिक नॉन टीचिंग स्टाफ, पटना व भागलपुर विवि में नॉन टीचिंग स्टाफ की संख्या दोगुनी

पटना : राज्य के नौ विश्वविद्यालयों में शिक्षकों से अधिक नॉन टीचिंग स्टाफ काम कर रहे हैं. इसमें राज्य के बेहतर माने जाने वाले पटना और भागलपुर विश्वविद्यालय भी शामिल हैं. इनमें शिक्षकों की तुलना में करीब दोगुना नॉन टीचिंग स्टाफ की संख्या है. गैर शिक्षक कर्मचारियों की सबसे अधिक संख्या ललित नारायण मिथिला विवि […]

पटना : राज्य के नौ विश्वविद्यालयों में शिक्षकों से अधिक नॉन टीचिंग स्टाफ काम कर रहे हैं. इसमें राज्य के बेहतर माने जाने वाले पटना और भागलपुर विश्वविद्यालय भी शामिल हैं. इनमें शिक्षकों की तुलना में करीब दोगुना नॉन टीचिंग स्टाफ की संख्या है.

गैर शिक्षक कर्मचारियों की सबसे अधिक संख्या ललित नारायण मिथिला विवि की है. यहां शिक्षकों की संख्या 736 है. जबकि, गैर शिक्षकों की संख्या 1220 है. दूसरे नंबर पर बाबासाहब भीमराव आंबेडकर विवि मुजफ्फरपुर की है.
यहां शिक्षकों की संख्या 673 है और गैर शिक्षकों की संख्या 1055 है. ऐसे में सभी नौ विश्वविद्यालयों में बजट का बड़ा हिस्सा नॉन टीचिंग स्टाफ के वेतन आदि पर ही खर्च हो जाता है. वहीं, कई कॉलेज तो लंबे समय से टीचिंग स्टाफ की कमी का सामना झेल रहे हैं. साथ ही शिक्षा की मूलभूत आवश्यकताओं की कमियों से भी जूझ रहे हैं.
एनएलएमयू नंबर 1, दूसरे नंबर पर आंबेडकर विवि
जाहिर है कि शिक्षकों की कमी का खामियाजा छात्र-छात्राओं की शिक्षा पर भी पड़ रही है. हालांकि असिस्टेंट प्रोफेसर की नयी वैकेंसी की प्रक्रिया चल रही है. पिछले दिनों राजभवन में विपि की समीक्ष बैठक हुई थी, जिसमें सभी विवि ने अपने यहां के शिक्षक और गैर शिक्षकों की कार्यरत संख्या की जानकारी मुहैया करायी थी. इसके मुताबिक पटना विश्वविद्यालय में 433 शिक्षकों के पद स्वीकृत हैं.
इनकी तुलना में मात्र 293 शिक्षक ही कार्यरत हैं. वहीं नॉनटीचिंग स्टाफ की संख्या 647 है. राज्य के बढ़िया विश्वविद्यालय में शुमार तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 378 शिक्षक हैं, जबकि यहां 866 नॉनटीचिंग स्टाफ कार्यरत हैं. ऐसे में राज्य के दोनों विश्वविद्यालयों में टीचिंग की तुलना में नॉनटीचिंग की संख्या करीब दोगुनी से अधिक है.
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का भी यही हाल
वहीं भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में कुल 401 शिक्षक हैं. वहां नॉन टीचिंग स्टाफ 460 हैं. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में 814 शिक्षकों की जगह 673 शिक्षक कार्यरत हैं. वहां नॉन टीचिंग स्टाफ 1055 हैं. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में 736 शिक्षक हैं, वहां 1220 नॉन टीचिंग स्टाफ कार्यरत हैं.
वहीं मुंगेर विश्वविद्यालय में 185 शिक्षक और 352 नॉन टीचिंग स्टाफ हैं. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना में 855 शिक्षक और 914 नॉन टीचिंग स्टाफ हैं. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा में 418 शिक्षक हैं. जबकि, 729 नॉन टीचिंग स्टाफ कार्यरत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें