पटना : बिहार विधानसभा आम चुनाव के पहले राज्य में इस महीने होनेवाले मिनी उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की शुक्रवार से गहमागहमी आरंभ हो जायेगी. एनडीए व महागठबंधन के प्रत्याशी पांच विधानसभा सीटों और समस्तीपुर लोकसभा सीट के लिए हो रहे चुनाव में आमने-सामने हैं. इस उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में हैं.
सभी दलों के नेता गुरुवार को नाम वापसी के बाद चुनावी मैदान में प्रत्याशियों के पक्ष में शुक्रवार से प्रचार कार्य करेंगे. दशहरा बाद चुनाव प्रचार के शोर में तेजी आयेगी. एनडीए के बड़े नेताओं ने प्रत्याशियों के नामांकनपत्र दाखिल करने से ही चुनावी मैदान में गोलबंदी का आगाज कर दिया था. इधर, महागठबंधन के दलों में बिखराव के बाद इसकी तस्वीर साफ नहीं हो पायी है.
महागठबंधन में जीतन राम मांझी ने नाथनगर में, तो वीआइपी ने सिमरी बख्तियारपुर में अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. इधर, रालोसपा को उपचुनाव में न तो कोई सीट मिली और नहीं उसका कोई प्रत्याशी मैदान में है. ऐसे में उपेंद्र कुशवाहा का पैगाम-ए-खीर की राजनीतिक मिठास इस उपचुनाव में फीकी पड़ गयी है.
- बेलहर, दरौंदा, सिमरी बख्तियारपुर, किशनगंज और नाथनगर में 21 अक्तूबर को होना है उपचुनाव
- 21 अक्तूबर को ही समस्तीपुर लोकसभा उपचुनाव के लिए भी पड़ेंगे वोट
दशहरा बाद चुनाव प्रचार में आयेगी तेजी
राज्य में किशनगंज, नाथनगर, सिमरी बख्तियारपुर, बेलहर और दरौंदा विधानसभा में उपचुनाव कराया जाना है. लोकसभा चुनाव 2019 में जदयू द्वारा खाली की गयी पांच विधानसभा की सीटों पर चार पर जदयू और एक पर भाजपा के प्रत्याशी मैदान में हैं.
एनडीए ने पार्टी द्वारा हर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए नेताओं की सूची तैयार कर ली गयी है. इस उपचुनाव में राजद के चार और कांग्रेस के एक प्रत्याशी मैदान में हैं. अब तक राज्य की सक्रिय राजनीति से राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ओझल दिख रहे हैं.
राजद ने चार प्रत्याशी दरौंदा, नाथनगर, बेलहर और सिमरी बख्तियारपुर में उपचुनाव में उतारे हैं. महागठबंधन में जीतन राम मांझी अपने प्रत्याशी के पक्ष में, तो वीआइपी के नेता मुकेश सहनी अपने प्रत्याशी के पक्ष में ध्यान केंद्रित किये हुए हैं. कांग्रेस का फोकस किशनगंज विधानसभा और समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र पर है. राजनीतिक दलों द्वारा दुर्गापूजा के मौके पर चुनावी प्रचार-प्रसार आरंभ करने की तैयारी है.
सभी दलों के प्रत्याशी चुनावी गतिविधियों में जुट गये हैं.
दो विधानसभा क्षेत्रों में तीन प्रत्याशियों ने की नाम वापसी
उपचुनाव में गुरुवार को नाम वापसी की तिथि समाप्त हो गयी. नाम वापसी के दिन सिमरी बख्तियारपुर से निर्दलीय प्रत्याशी डोमी शर्मा और दीपक यादव ने, जबकि दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी दीपक कुमार मिश्र ने नाम वापस ले लिया.
इस तरह से इन पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 43 प्रत्याशी मैदान में डटे हैं.सीइओ कार्यालय को प्राप्त सूचना के अनुसार समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र में किसी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है.