पटना : राज्य सरकार ने 2017 बैच के आइएएस अधिकारियों को एसडीओ बनाते हुए नयी जिम्मेदारी सौंपी है. साथ ही इन नौ अधिकारियों की तैनाती नये स्थानों पर की गयी है.
इसमें तनय सुल्तानिया को दाउदनगर (औरंगाबाद) का एसडीओ, अभिलाषा शर्मा को छपरा सदर, तरनजोत सिंह को दानापुर (पटना), आरिफ अहसन को शिवहर, विवेक रंजन मैत्रेय को हिलसा (नालंदा), कुमार गौरव को सीतामढ़ी, योगेश कुमार सागर को फारबिसगंज (पूर्णिया), विशाल राज को बगहा (पश्चिम चंपारण) और अनिल कुमार को बखरी (बेगूसराय) का एसडीओ बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अलावा बिहार प्रशासनिक सेवा (बिप्रसे) के तीन अधिकारियों का तबादला कर उन्हें एसडीओ बनाया गया है.