23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविशंकर प्रसाद ने शहर के जलजमाव वाले इलाकों का लिया जायजा, कोलकाता की मशीन निकालेगी पानी

पटना : केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद रविवार की देर शाम को पटना पहुंचने के बाद सोमवार को शहर के जलजमाव वाले सभी इलाकों का मुआयना किया. कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मोहल्लों में राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने के साथ ही कई स्थानीय लोगों से […]

पटना : केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद रविवार की देर शाम को पटना पहुंचने के बाद सोमवार को शहर के जलजमाव वाले सभी इलाकों का मुआयना किया. कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी मोहल्लों में राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लेने के साथ ही कई स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की.
उन्होंने हालात का मुआयना करने के बाद केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी से आग्रह किया कि कोल इंडिया से दो उच्च क्षमता वाले संप पंप सेट को तुरंत पटना लाया जाये. ये पंप सेट वायु सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से छत्तीसगढ़ से होते हुए पटना लाया जायेगा. यह एक से दो दिन में पटना पहुंचेगा. केंद्रीय मंत्री ने इसके लिए कैबिनेट सेक्रेटरी और रक्षा सचिव से वायु सेना का हेलीकॉप्टर मुहैया कराने के लिए बात की है. आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव ने कोयला मंत्रालय से बात भी की है.
रामकृष्णा नगर नाले की जेसीबी मशीन से की जायेगी उड़ाही
रविशंकर प्रसाद ने नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिया कि मीठापुर के पास रामकृष्ण नगर नाले को जेसीबी मशीन से उड़ाही कराने को कहा.
केंद्रीय मंत्री ने नंदलाल छपरा, मीठापुर बस स्टैंड, बिग्रहपुर, रामनगर पथ, रामकृष्ण नगर, रामलखन पथ, बिस्कोमान कॉलोनी, राजेंद्र नगर समेत कई इलाकों का दौरा किया. पहाड़ी संप हाउस पहुंच वहां स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों को निर्देश दिया. रविशंकर प्रसाद ने राजेंद्र नगर इलाके का जायजा एनडीआरएफ की नाव से लिया. घरों में फंसे कई लोगों से मुलाकात की.
उन्होंने पटना डीएम कुमार रवि और एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान को विशेष रूप से निर्देश दिया कि ज्यादा जलजमाव वाले इलाकों में नाव की कमी नहीं होनी चाहिए. उनके साथ कुम्हरार विधायक अरुण कुमार सिन्हा और दीघा विधायक संजीव कुमार चौरसिया भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें