27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रसोइया बहाली की परीक्षा रद्द, ट्रेनिंग भी बंद

पटना : बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर में रसोइया बहाली के लिए होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गयी है. परीक्षा स्थल पर बारिश का पानी भर जाने और कई जिलों में आवागमन बाधित होने के कारण ऐसा किया गया है. यह परीक्षा अब 14 अक्तूबर से आयोजित की जायेगी. वहीं घुड़सवार पुलिस की ट्रेनिंग भी […]

पटना : बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर में रसोइया बहाली के लिए होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गयी है. परीक्षा स्थल पर बारिश का पानी भर जाने और कई जिलों में आवागमन बाधित होने के कारण ऐसा किया गया है. यह परीक्षा अब 14 अक्तूबर से आयोजित की जायेगी. वहीं घुड़सवार पुलिस की ट्रेनिंग भी नहीं हो पा रही है.

बिहार पुलिस एकेडमी राजगीर में रसोइया के 10 पदों पर बहाली के लिए 6539 अभ्यर्थियों की शारीरिक परीक्षा सोमवार से शुरू होनी थी. तीन चरणों में होने वाली यह परीक्षा चार अक्तूबर तक ली जानी थी. एक दिन में दो हजार अभ्यर्थियों की हिंदी और दौड़ परीक्षा ली जानी थी.
एकेडमी के डीआइजी सह उपनिदेशक डॉ परवेश अख्तर द्वारा बताया गया कि राज्य में मूसलाधार बारिश होने के कारण कई स्थानों पर आवागमन बाधित हो गया है.
एकेडमी के ग्राउंड में पानी भर गया है. इस कारण शारीरिक परीक्षा दौड़ कराया जाना संभव नहीं है. मौसम विभाग ने एक सप्ताह तक बारिश होने की संभावना प्रकट की है. इस हालात में नियुक्ति प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है. बता दें कि हिंदी व दौड़ परीक्षा पहले 23 से 26 सितंबर तक हाेनी थी, लेकिन अकादमी के मैदान में पानी भरने से तिथि 30 सितंबर से चार अक्तूबर तक बढ़ा दी गयी थी.
पुलिस की ट्रेनिंग भी प्रभावित : मूसलाधार बारिश ने पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग आैर उनके दैनिक फिजिकल अभ्यास को भी प्रभावित कर दिया
है.
अश्वारोही पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में भी पानी भर गया है. इस कारण घुड़सवारी की ट्रेनिंग नहीं हो पा रही है. बीएमपी पांच सहित पुलिस के कई केंद्रों के मैदान में पानी भरने से खेल, दौड़ और शारीरिक ट्रेनिंग भी प्रभावित हो गयी हैं.
परीक्षा केंद्र पर भरा पानी, घुड़सवारी की ट्रेनिंग भी हुई बंद
अब 14 अक्तूबर से
होगी परीक्षा
रोल नंबर नयी तिथि
001 से 2000 14 अक्तूबर
2001 से 4000 15 अक्तूबर
4001 से 6000 16 अक्तूबर
6001 से 6539 17 अक्तूबर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें