Advertisement
दुल्हिनबाजार में किराना दुकान का शटर काट हजारों की चोरी
दुल्हिनबाजार : शनिवार की रात थाना क्षेत्र के सोरमपुर गांव में चोरों ने किराना दुकान का करकट उखाड़ 10 हजार नकद सहित 50 हजार का सामान चुराकर ले भागा. जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के सोरमपुर गांव निवासी राम नरेश पंडित अपने घर के आगे कमरे में किराना दुकान खोल रखा है. प्रतिदिन की […]
दुल्हिनबाजार : शनिवार की रात थाना क्षेत्र के सोरमपुर गांव में चोरों ने किराना दुकान का करकट उखाड़ 10 हजार नकद सहित 50 हजार का सामान चुराकर ले भागा.
जानकारी के अनुसार दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के सोरमपुर गांव निवासी राम नरेश पंडित अपने घर के आगे कमरे में किराना दुकान खोल रखा है. प्रतिदिन की तरह रविवार को वह घर से बाहर निकला व दुकान वाला कमरे का ताला खोल तो सामान बिखरा हुआ पाया. कमरे का करकट उखाड़ा हुआ पाया.
यह देख दुकान की तलाशी ली तो पाया कि दुकान के बक्से में रखे 10 हजार नकद व सामान गायब हैं. दुकानदार के अनुसार कुल 50 हजार रुपये का सामान चोरी गयी है. इस मामले में दुल्हिन बाजार थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि अभीतक थाने में इसकी लिखित शिकायत किसी ने नही किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement