पटना : दशहरा शुरू होने के मौके पर रविवार को सांसद डॉ. सीपी ठाकुर ने रामलीला का उद्घाटन किया. श्रीराम समिति की तरफ से आयोजित इस रामलीला का मंचन 9 अक्टूबर से प्रतिदिन कदमकुआं स्थित नागा बाबा ठाकुर बारी में किया जायेगा.
परंतु मूसलाधार बारिश के कारण इस इलाके में जल जमाव की स्थिति बहुत भयावह होने के कारण यह उद्घाटन कार्यक्रम छज्जुबाग स्थित एक नंबर आवास में किया गया. मीडिया प्रभारी प्रवीण चंद्र राय ने बताया कि रामलीला का आयोजन करने के लिए यूपी के ब्रज से आयी व्यास गिरिराज शर्मा की अगुवाई में राधा सर्वेश्वर नाथ की मंडली आयी हुई है.
वहीं अत्याधिक बारिश से जलजमाव की स्थिति को देखते हुए दशहरा महोत्सव पर आयोजित होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. पटना प्रमंडल आयुक्त के सचिव सह आरटीए सचिव सुशील कुमार ने बताया कि आपदा की परिस्थिति में 29 व 30 सितंबर तथा चार-पांच अक्तूबर को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.