19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार ने की सभी डीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, कहा – हर स्थिति से निबटने के लिए रहें तैयार

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में भारी वर्षा और मौसम विभाग के अलर्ट के मद्देनजर शनिवार को सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्थिति की जानकारी ली. सरदार पटेल भवन के आपदा प्रबंधन हाल से मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से बाढ़ की उत्पन्न स्थिति, राहत कार्यों के लिए तैयारियां और एनडीआरएफ आदि की […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में भारी वर्षा और मौसम विभाग के अलर्ट के मद्देनजर शनिवार को सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्थिति की जानकारी ली. सरदार पटेल भवन के आपदा प्रबंधन हाल से मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से बाढ़ की उत्पन्न स्थिति, राहत कार्यों के लिए तैयारियां और एनडीआरएफ आदि की तैनाती के बारे में निर्देश दिये.

मुख्यमंत्री ने कहा कि नदियों के जलस्तर में वृद्धि की स्थिति को देखते हुए सभी जिलाधिकारियों को रिलीफ कैंप हेतु जगहों का चयन करने को कहा. सभी डीएम को स्थिति से निबटने की पूरी तैयारी रखने तथा कम्युनिटी किचेन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश सीएम ने दिये.
सीएम ने सभी जिलाधिकारियों को 15 अक्तूबर तक विशेष सतर्कता बनाये रखने के लिए अलर्ट रहने को कहा. मुख्यमंत्री के साथ बैठक में मौजूद मौसम विज्ञान के प्रतिनिधियों ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 52 मिलीमीटर वर्षा हुई है. वैशाली जिले के जन्दाहा और नवादा
जिले के रजौली में दो सौ मिलीमीटर से ऊपर वर्षा रिकार्ड की गयी. अगले 48 घंटे के पूर्वानुमान में मध्य बिहार, पूर्वी बिहार, उत्तर पूर्वी बिहार एवं दक्षिण पूर्वी बिहार में वर्षापात की स्थिति बनी रहेगी. उसके बाद स्थिति में सुधार होगा.
तीन अक्तूबर तक स्थिति सामान्य हो जायेगी.मुख्यमंत्री को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, सुपौल, मधेपुरा, वैशाली, सारण, सीवान एवं गोपालगंज जिले के जिलाधिकारियों ने अपने–अपने जिलों की स्थिति की जानकारी दी.
जिलाधिकारियों ने तटबंधों की निगरानी कार्य, नावों की उपलब्धता, रिलीफ कैंप, कम्युनिटी किचेन के लिए जगहों का आइडेंटिफिकेशन, एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की टीम की तैनाती तथा आपदा से निबटने की तैयारियों के बारे में मुख्यमंत्री काे विस्तार से बताया.
बैठक में आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने भी मुख्यमंत्री को पूरी स्थिति से अवगत कराया और आपदा प्रबंधन के उपायों की जानकारी दी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के पहले मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल भवन में स्टेट इमरजेंसी अापरेशन सेंटर का भी मुआयना किया.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान आपदा प्रबंधन मंत्री लक्ष्मेश्वर राय, मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय, अपर मुख्य सचिव गृह आमिर सुबहानी, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव कुमार हंस, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा, आपदा प्रबंधन विभाग के विशेष कार्य पदाधिकारी सह परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, एनडीआरएफ के समादेष्टा विजय सिन्हा, एसडीआरएफ के समादेष्टा मो फर्गुद्दीन एवं आइएमडी के प्रतिनिधि सहित आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
कहां क्या स्थिति
  • भागलपुर में एनएच कटने से आवाजाही ठप, ट्रेनों का परिचालन अस्त-व्यस्त
  • कोसी के जलस्तर में वृद्धि, अन्य सहायक नदियां उफनायीं
  • पटना साहिब-दानापुर के बीच इंटरसिटी रही रद्द
  • कमला बलान खतरे के निशान से 85 सेमी ऊपर बह रही
  • शिवहर-मोतिहारी पथ पर आवागमन बंद
  • समस्तीपुर-दरभंगा खंड पर तीन घंटे परिचालन ठप, कई ट्रेनें रद्द
  • औरंगाबाद में अंबा-नवीनगर रोड का डायवर्सन बहा, कई गांवों में घुसा पानी
  • गया-कोडरमा रूट पर दिलवा स्टेशन के पास चट्टान गिरी
  • बिहारशरीफ में भारी बारिश से पांच किशोर बहे
  • गया और कैमूर में बारिश से चार लोगों की मौत, सेना को किया गया अलर्ट
  • वैशाली के जंदाहा और नवादा के रजौली में सबसे अधिक वर्षा
  • बीएसएनएल की मोबाइल सेवा पूरे राज्य में ठप
  • एनडीआरएफ की सात और एसडीआरएफ की चार टीमें तैनात
  • पानी के कारण कई ट्रेनें रद्द, कुछ के मार्ग में किया गया बदलाव
चार एनएच सहित 40 मुख्य सड़कों पर यातायात प्रभावित
राज्य में बारिश और बाढ़ से चार एनएच सहित 40 मुख्य सड़कों पर यातायात प्रभावित है. इसमें पटना सहित भागलपुर, कटिहार, सारण, भोजपुर, बक्सर, रोहतास, दरभंगा और सीतामढ़ी जिले शामिल हैं. इन जिलों की अधिकतर मुख्य सड़कें बाढ़ के पानी से डूब गयी हैं. इनमें से सबसे अधिक भागलपुर जिला प्रभावित है.
वहां एनएच-80 पर यातायात रोक दिया गया है. साथ ही सीतामढ़ी जिले में एनएच 105, सारण जिले में एनएच-19 और कटिहार जिले में एनएच-31 का कुछ भाग प्रभावित हुआ है. बाढ़ का पानी उतरने के बाद सड़कों की मरम्मत की जायेगी.
पथ निर्माण विभाग के सूत्रों का कहना है कि गंगा और उसकी सहायक नदियों में आयी बाढ़ के कारण नदी किनारे के इलाकों की सड़कों पर पानी आ गया. इस कारण यातायात रोकना पड़ा. भागलपुर-मिर्जाचौकी को जोड़ने वाला एनएच-80 सबौर के घोषपुर में कट गया है. इस रूट पर यातायात पूरी तरह बंद है.
नाथनगर-अकबर नगर को जोड़ने वाला एनएच-80 तक भी बाढ़ का पानी पहुंच चुका है. यहां भी यातायात बंद होने की आशंका है. सबौर में मसाढू के पास सड़क पर पानी आने से यातायात बंद है. भागलपुर से नवगछिया को जोड़ने वाले 14 नंबर रोड पर भी पानी का दबाव है.
पटना की सड़कों पर बारिश का पानी
विभाग के सूत्रों का कहना है कि पटना में शुक्रवार की रात भारी बारिश से मुख्य इलाके कंकड़बाग, बोरिंग रोड, बेली रोड, गांधी मैदान, दानापुर के पास के इलाकों सहित पटना की अधिकतर सड़कों पर जलजमाव है. कई जगह पेड़ गिर गये हैं. इस कारण यातायात व्यवस्था बाधित हुई है. बारिश का पानी उतरने के बाद सड़कों की क्षति का आकलन किया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें