Advertisement
फुलवारीशरीफ : ऐसा बेहतर एम्स बनाएं, यहां प्रधानमंत्री को बुलाएं : अश्विनी चौबे
एम्स पटना ने मनाया 8वां स्थापना दिवस फुलवारीशरीफ : बुधवार को पटना एम्स का आठवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि एम्स ने जिस तेजी से बेहतर संस्थान के रूप में अपनी पहचान बनाया है, उससे और भी आगे जाना है. उन्होंने कहा कि ऐसा एम्स […]
एम्स पटना ने मनाया 8वां स्थापना दिवस
फुलवारीशरीफ : बुधवार को पटना एम्स का आठवां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि एम्स ने जिस तेजी से बेहतर संस्थान के रूप में अपनी पहचान बनाया है, उससे और भी आगे जाना है. उन्होंने कहा कि ऐसा एम्स बनाएं कि यहां प्रधानमंत्री को बुलाया जाए. ऐसा एम्स हो जिसे देख दूसरे अस्पताल अनुसरण करें. पटना एम्स के आठ वर्षों में स्वास्थ्य के क्षेत्र में नित नये-नये अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं का शुभारंभ हुआ है.
इससे गरीब मरीजों को काफी फायदा हो रहा है. वे पटना एम्स के आठवां स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पटना एम्स के नौवें स्थापना दिवस पर प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी को आने का न्योता देंगे. एम्स के डाॅक्टरों की गुणवत्तापूर्ण असरदार स्वास्थ्य सेवा और दक्षता का लोहा दुनिया के डाॅक्टर मानते हैं.
यही आस्था लेकर पूरे बिहार और पूर्वांचल से नेपाल तक मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं. अगले साल नीट के माध्यम से सारे एम्स समेत भारत के सभी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस का परीक्षा एक साथ होगी. गत पांच साल में पीजी की सीट 40 हजार हो गयी है.
केंद्र सरकार ने 157 जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज में परिर्वतत किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और एम्स गर्वनिंग बाॅडी के सदस्य डाॅ संजय जायसवाल ने कहा कि एम्स कम समय पर अच्छा काम कर रहा है. धन की कोई कमी नहीं होनी दी जायेगी. आइजीआइएमएस के निदेशक डाॅ एन आर विश्वास ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम शुरू होने से पहले बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय मंत्रिमंडल की बैठक में चले गये.
कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता अश्विनी कुमार चौबे, मुख्य अतिथि मंगल पांडेय और डॉ संजय जायसवाल को एम्स पटना के तरफ से मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया गया. स्थापना दिवस समारोह में अतिथियों द्वारा निर्देशक स्कॉलर पुरस्कार श्वेता सिंह, रत्नदीप विश्वास, साहिल कश्यप, मयंक मिश्रा, अनामिका दास और भावना भारती को दिया गया. सभी कार्यक्रम डॉ प्रज्ञा कुमार और डॉ मोनिका अनंत के मार्गदर्शन में किये गये.
उद्घाटन समारोह का समापन डॉ नीरज अग्रवाल डीन एम्स पटना द्वारा धन्यवाद से हुआ. मेडिकल स्टूडेंट्स ने स्थापना दिवस समरोह में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर शमा बांध दिया. इस मौके पर काॅलेज की पत्रिका स्पंदन का विमोचन किया गया. मौके पर वीर कुवंर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ दीव कुमार तिवारी, डाॅ सहजानंद, पद्मश्री डाॅ जितेंद्र कुमार सिंह, डाॅ एसएन आर्या, अधीक्षक डाॅ सीएम सिंह, डाॅ संजीव कुमार, डाॅ अनिल कुमार आदि मौजूद थे.
2025 तक पूरा भारत टीबी से होगा मुक्त
2025 तक पूरे भारत को टीबी से मुक्त करना है. इसके लिए लोगों की भगीदारी भी जरूरी है. टीकाकरण के संबंध में कहा कि इंद्रधनुष के तहत 90 प्रतिशत बच्चों को टीकाकरण हो चुका है. 60 प्रतिशत गर्भवती महिला काे भी टीका पड़ चुका है. पटना एम्स के अध्यक्ष डाॅ एन के अरोड़ा ने कहा कि कल का भारत युवाओं पर निर्भर करेगा. एम्स निदेशक ने कहा कि एम्स में अब शोध के कार्यों की मंजूरी मिल गयी है , जिससे एम्स में शोध को हर जगह मान्यता मिलेगी . निदेशक डाॅ प्रभात कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया .
सम्मानित किये गये टॉपर
बैच के टॉपर्स को स्वर्ण पदक दिये गये. 2014 बैच की सृष्टि दीक्षित, 2015 बैच की सुजीता टीएस, 2016 बैच की संजना मालाकार और 2018 बैच की श्वेता सिंह शामिल हैं . इसी बैच के अन्य मेधावी छात्रों को भी रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया गया . इसी तरह कॉलेज ऑफ नर्सिंग के छात्रों में स्वर्ण पदक वितरित किये गये . 2015 बैच की खुशबू, मोनिका 2016 बैच, 2017 बैच की प्रेरणा और 2018 बैच की अनंत लक्ष्मी इनमें शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement