पटना : पटना जीपीओ में हुए करोड़ों रुपये की हुई घोटाले में एक और नाम जुट गया है. इस तरह अब घोटाले मामले में निलंबित होने वाले कर्मचारियों की संख्या छह हो गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बचत कोष नियंत्रण संगठन के सुपरवाइजर जनमेय कुमार को निलंबित कर दिया गया है.
Advertisement
जीपीओ घोटाले में एक और कर्मचारी निलंबित
पटना : पटना जीपीओ में हुए करोड़ों रुपये की हुई घोटाले में एक और नाम जुट गया है. इस तरह अब घोटाले मामले में निलंबित होने वाले कर्मचारियों की संख्या छह हो गयी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बचत कोष नियंत्रण संगठन के सुपरवाइजर जनमेय कुमार को निलंबित कर दिया गया है. सूत्रों […]
सूत्रों के अनुसार घोटाले का मुख्य आरोपी मुन्ना कुमार ने लिखित बयान में बताया है कि घोटाले में जनमेय कुमार ने सहयोग किया है. इसी के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है. ज्ञात को कि इसके पूर्व इस घोटाले में काउंटर क्लर्क मुन्ना कुमार, सहायक डाकपाल राजेश कुमार शर्मा, सुजय तिवारी, आदित्य कुमार तथा सुधीर कुमार सिंह को निलंबित किया जा चुका है.
सूत्रों का कहना है कि निलंबित पांचों कर्मचारियों के खिलाफ एफआइआर कराने की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है और किसी भी समय दर्ज करायी जा सकती है. फिलहाल सिटी एसपी (मध्य) विनय कुमार तिवारी तथा कोतवाली थानाध्यक्ष रमाशंकर सिंह ने मामला दर्ज किये जाने से इंकार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement