Advertisement
….जब चालान कटा तो लड़के ने कहा, जुर्माना देने से अच्छा है कि गाड़ी को ही फूंक दें
पटना : एक लड़का हेलमेट तो लगाया था, लेकिन वह मोबाइल फोन से बात करते हुए ड्राइविंग कर रहा था. पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसने बताया कि नयी गाड़ी है, सारे कागजात हैं. तब उसे बताया गया कि ड्राइविंग के समय मोबाइल पर बात करने का जुर्माना पांच हजार है. करीब एक घंटे […]
पटना : एक लड़का हेलमेट तो लगाया था, लेकिन वह मोबाइल फोन से बात करते हुए ड्राइविंग कर रहा था. पुलिस ने जब उसे पकड़ा तो उसने बताया कि नयी गाड़ी है, सारे कागजात हैं. तब उसे बताया गया कि ड्राइविंग के समय मोबाइल पर बात करने का जुर्माना पांच हजार है. करीब एक घंटे तक वह सिफारिश करते रहा. फिर गुस्सा गया, बोला पांच हजार कहां से लाएं, इससे अच्छा तो बाइक को ही फूंक दें. बाइक को थाने भेज दिया गया.
अस्पताल ले जा रहा था भोजन, 10 हजार के लपेटे में आया युवक
सरिस्ताबाद के रहने वाले सुनील कुमार के परिवार को कोई सदस्य पीएमसीएच में भर्ती था. वह उसके लिए खाना लेकर जा रहा था. जल्दी में वह घर से निकला, उसके पास बाइक का रजिस्ट्रेशन पेपर तो था, लेकिन बाकी के कागजात नहीं थे. पुलिस ने कारगिल चौक पर उसे पकड़ लिया. वह दो बजे तक सिफारिश करते रहा. कुछ पुलिस कर्मी भी उसके पक्ष में आ गये थे, लेकिन डीएल ही नहीं था. बिना डीएल के चालान काटने में मुश्किल हो रही थी. 10 हजार रुपये का जुर्माना था. अंत में गाड़ी को थाने ले जाया गया.
बिना हेलमेट पीछे बैठे कांग्रेस विधायक का कटा चालान
बाइक पर डबल सवारी कर रहे कुछ लोग इसलिए पकड़े गये, क्योंकि पीछे बैठा शख्स हेल्मेट नहीं लगाया था. इस दौरान इनकम टैक्स गोलंबर के पास कांग्रेस विधायक अबिदुर रहमान को रोका गया. वह पीछे बैठे हुए थे. उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था. हालांकि बाइक चालक हेलमेट लगाये हुआ था. पुलिस की टीम ने उन्हें रोका. फिर वह बिहार म्यूजियम के पास पहुंचे, जहां पर चालान काटा गया.
सिर्फ दो-चार इ-रिक्शा वाले ही थे
कारगिल चौक पर चेकिंग शुरू होते ही भगदड़ मच गयी. ऑटो स्टैंड वाले गाड़ी लेकर भाग गये. पूरा स्टैंड खाली पड़ गया. रोज पुलिस के बार-बार लाठी पटकने के बाद भी जो ऑटो वाले यात्री बैठाने के लिए चौराहे पर रूके रहते थे, वह चेकिंग देखते ही भाग गये. सिर्फ दो-चार इ-रिक्शा वाले ही बचे थे.
ऑटो नहीं मिलने पर पैदल चले लोग
ऑटो के नहीं मिलने पर कारगिल चौक पर यात्रियों की बड़ी भीड़ लगी रही. लोग अपना सामान लेकर इधर-उधर भटकते रहे. कुछ लोग पैदल ही अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहे थे, तेज धूप से भी परेशानी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement