31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनेंगे 77 नगर सरकार भवन

पटना: नगरपालिका के कार्यालयों का संचालन अब नये नगर सरकार भवन से होगा. नगर विकास विभाग ने निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है. 24 नगर पर्षदों व 53 नगर पंचायतों में नगर सरकार भवनों का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए पहली किस्त 2013-14 में जारी हुई थी. वर्तमान वित्तीय वर्ष में इसकी […]

पटना: नगरपालिका के कार्यालयों का संचालन अब नये नगर सरकार भवन से होगा. नगर विकास विभाग ने निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है. 24 नगर पर्षदों व 53 नगर पंचायतों में नगर सरकार भवनों का निर्माण कराया जाना है. इसके लिए पहली किस्त 2013-14 में जारी हुई थी. वर्तमान वित्तीय वर्ष में इसकी दूसरी किस्त भी जारी कर दी गयी है. नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि नये नगर सरकार भवनों के निर्माण के बाद व्यवस्थित कार्यालय का संचालन किया जा सकेगा. पिछले वित्तीय वर्ष में सरकार ने भवन निर्माण के लिए 120 करोड़ आवंटित किये थे. इस वित्तीय वर्ष में 10 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है.

यहां होगा निर्माण
नगर पर्षद
जहानाबाद, सहरसा, बगहा, सीवान, फुलवारीशरीफ, डुमरांव, जमुई, बाढ़, गोपालगंज, मोतिहारी, बेनीपुर, शेखपुरा, जमालपुर, हिलसा, मोकामा, अरवल, नवादा, सुल्तानगंज, लखीसराय, बीहट, मधेपुरा, रक्सौल, सीतामढ़ी व खगौल.

नगर पंचायत
महनार,अरेराज,नोखा,रोसड़ा,मनिहारी, इसलामपुर,निर्मली,रामनगर,जनकपुर रोड, सिलाव, बांका, अमरपुर, मीरगंज, महाराजगंज, राजगीर, कोईलवर, रिविलगंज, गोगरी, जमालपुर, हवेली खड़गपुर, बोधगया, केसरिया, जोगबनी, शाहपुर, मोतीपुर, विक्रम, ठाकुरगंज, शिवहर, मेहसी, बख्तियारपुर, नौबतपुर, पीरो, मोहनिया, शेरघाटी, वारसलीगंज, हिसुआ, बैरगनिया, साहेबगंज, चनपटिया, जयनगर, बड़हिया, बरबीघा, बलिया, बखरी, तेघड़ा, दिघवारा, मढ़ौरा, एकमा बाजार, परसा बाजार, कटैया, सिमरी बख्तियारपुर, ढाका, पकड़ीदयाल व घोघरडीहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें