Advertisement
26 जिलों ने नहीं भेजी जमीन की जानकारी
पटना : राज्य के 26 जिलों ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों व जमीन के बारे में ग्रामीण विकास विभाग को जानकारी नहीं भेजी है. विभाग के निर्देश पर मात्र 12 जिलों की ओर से 13,185 लाभुकों का विवरण भेजा गया है. इसमें दरभंगा में 3079, गया में 2153, जमुई में 1596, कैमूर में […]
पटना : राज्य के 26 जिलों ने मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों व जमीन के बारे में ग्रामीण विकास विभाग को जानकारी नहीं भेजी है. विभाग के निर्देश पर मात्र 12 जिलों की ओर से 13,185 लाभुकों का विवरण भेजा गया है.
इसमें दरभंगा में 3079, गया में 2153, जमुई में 1596, कैमूर में 421, भागलपुर में 56, भोजपुर में 151, गोपालगंज में 461, किशनगंज में 919, मधेपुरा में 4017, मुंगेर में 328 व वैशाली में मात्र चार लाभुकों का ब्योरा जिलों से भेजा गया है.
एक जनवरी, 1996 से पूर्व विभिन्न आवास योजनाओं का लाभ लेने वाले या पीएम आवास योजना का लाभ नहीं मिलने वाले वैसे लाभुक जिनके मकान अब जीर्ण-शीर्ण हो गये हैं, उन लाभुकों के लिए सीएम आवास योजना चलायी जा रही है.
सभी उपविकास आयुक्तों से मांगी है रिपोर्ट : विभाग के अपर सचिव कंवल तनुज ने सभी जिलों के उप विकास आयुक्त को पत्र लिख कर सीएम आवास योजना के लाभुकों की सूची मांगी हैं.
सभी डीडीसी को प्रखंडवार लाभुकों की सूची बनाकर विभाग को भेजना है. इसमें कलस्टर आवास बनाने वाले समूहों का चयन भी करना है. इसके अलावा जमीन का ब्योरा भी विभाग को देना है. फिर विभाग से योजना स्वीकृत कर आवास निर्माण की राशि जारी करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement