31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 आइएएस बदले, शिवहर व गोपालगंज में नये डीएम

पटना : राज्य सरकार ने 19 आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव राधेश्याम साह को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के विशेष सचिव दयानिधान पांडेय को समाज कल्याण विभाग […]

पटना : राज्य सरकार ने 19 आइएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
इसके तहत स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव राधेश्याम साह को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के विशेष सचिव दयानिधान पांडेय को समाज कल्याण विभाग में विशेष सचिव (सामाजिक सुरक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार), शिवहर के डीएम अरशद अजीज को गोपालगंज का डीएम पर्यटन के अपर सचिव उदय कुमार को जीएडी में अपर सचिव, जीएडी अपर सचिव अवनीश कुमार को शिवहर डीएम, गोपालगंज के डीएम अनिमेष कुमार पराशर को राज्य खाद्य निगम का प्रबंध निदेशक (खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के अपर सचिव का अतिरिक्त प्रभार), समाज कल्याण विभाग में सामाजिक सुरक्षा निदेशक राज कुमार को निदेशक समाज कल्याण, जीएडी के अपर सचिव हिमांशु कुमार राय को मंत्रिमंडल सचिवालय में अपर सचिव, योजना एवं विकास विभाग के संयुक्त सचिव सुनील कुमार यादव को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव, पर्यटन विभाग के संयुक्त सचिव आनंद शर्मा को सहकारिता विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है. साथ ही ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव कंवल तनुज को बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंधन निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
इसके अलावा मधुबनी के एसडीओ अंशुल अग्रवाल को भोजपुर का डीडीसी, महुआ (वैशाली) की एसडीओ रिची पांडेय को बेगूसराय का डीडीसी, फारबिसगंज के एसडीओ रवि प्रकाश को बांका का डीडीसी, गोपालगंज की सदर एसडीओ वर्षा सिंह को कटिहार का डीडीसी, सीतामढ़ी के एसडीओ मुकुल कुमार गुप्ता को जहानाबाद का डीडीसी, दानापुर के एसडीओ को औरंगाबाद का डीडीसी, हिलसा (नालंदा) के एसडीओ वैभव चौधरी को नवादा का डीडीसी और बगहा के एसडीओ विजय प्रकाश मीणा को वैशाली का डीडीसी बनाया गया है.
पांच आइपीएस अफसरों का भी तबादला
राज्य सरकार ने शुक्रवार को पांच आइपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. जमुई के एसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी को वैशाली व वैशाली के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को एसटीएफ का एसपी बनाया गया है. वहीं, होमगार्ड, पटना के कमांडेंट मनोज कुमार तिवारी गोपालगंज का एसपी बनाया गया है, जबकि गोपालगंज के एसपी राशिद जमां को कमांडेंट, होमगार्ड पटना के पद पर भेजा गया है. डॉ इनामुल हक मेंगनू को जमुई का एसपी बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें