Advertisement
पटना : पीएमसीएच में लेंस की सौदेबाजी करते गिरफ्तार
पटना : पीएमसीएच में आंखों के लेंस व चश्मा का सौदा करने वाले पवन कुमार (35 वर्ष) नाम के एक दलाल को मरीज के परिजन व कर्मचारियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिस मरीज के परिजनों के साथ लेंस का सौदा किया, उससे विवाद हो गया और फिर उसने अस्पताल प्रशासन को […]
पटना : पीएमसीएच में आंखों के लेंस व चश्मा का सौदा करने वाले पवन कुमार (35 वर्ष) नाम के एक दलाल को मरीज के परिजन व कर्मचारियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. जिस मरीज के परिजनों के साथ लेंस का सौदा किया, उससे विवाद हो गया और फिर उसने अस्पताल प्रशासन को सूचना दी.
संबंधित मरीज का मोतियाबिंद का ऑपरेशन होना था. घटना गुरुवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे पीएमसीएच के नेत्र रोग विभाग के पास की है. वहीं, पकड़े गये आरोपित को पीरबहोर थाना ने जेल भेज दिया है. युवक के पास से लेंस व चश्मा बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस पूछताछ के बाद लेंस व चश्मा का कारोबार करने वाले गिरोह का पर्दाफाश होने की संभावना जता रही है.
सस्ते लेंस को महंगा बता कर बेचता था: पूछताछ के दौरान पवन ने बताया कि मखनिया कुआं स्थित मेन रोड के समीप लेंस व चश्मा बनाने वाले एक दुकान से मिल कर यह कारोबार करता है. पीएमसीएच के भोले-भाले मरीजों को टारगेट कर वह लेंस की दलाली करता था. एक हजार का लेंस 14 हजार रुपये में बेचता था. साथ ही वह चश्मा का नंबर व नया चश्मा बनाने का कारोबार करता था. ग्राहकों को ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर वह सस्ता लेंस बेचता था. पिछले तीन साल से वह पीएमसीएच में यह काम कर रहा था. पुलिस की मानें, तो जिस दुकान के लिए वह काम करता है, उससे भी पूछताछ हो सकती है.
क्या कहते हैं अधीक्षक
पीएमसीएच में दलालों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को पवन आइ विभाग में दलाली कर रहा था. उस समय एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन को सूचना दी. मौके पर पहुंचे अभियान के सदस्यों ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. साथ ही अस्पताल के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व सीनियर डॉक्टरों को अलर्ट किया गया है.
-डॉ राजीव रंजन प्रसाद, अधीक्षक, पीएमसीएच
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
पवन नाम के आरोपित के रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद उसे पीर बहोर थाने में लाया गया है. शिकायत के बाद आरोपित को जेल भेज दिया गया है.
रिजवान अहमद, थाना प्रभारी, पीरबहोर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement