Advertisement
पटना : मालगाड़ी की रियल टाइम जानकारी देने को एप लायेगा रेलवे
पटना : रेलवे ने बिहार में कई स्टेशन पर नया गुड्स शेड (मालगोदाम) बनाया, लेकिन उसका व्यावसायिक उपयोग नहीं हो रहा है. यह चिंता की बात है. कारोबारियों को अपनी सोच और नजरिये में बदलाव लाना होगा. ये बातें पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने गुुरुवार को कहीं. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा […]
पटना : रेलवे ने बिहार में कई स्टेशन पर नया गुड्स शेड (मालगोदाम) बनाया, लेकिन उसका व्यावसायिक उपयोग नहीं हो रहा है. यह चिंता की बात है. कारोबारियों को अपनी सोच और नजरिये में बदलाव लाना होगा.
ये बातें पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक ललित चंद्र त्रिवेदी ने गुुरुवार को कहीं. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा ‘ राज्य में रेलवे के क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में उद्योगों की भागीदारी ‘ विषय पर आयोजित परिचर्चा को संबोधित करते हुए ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि बिहार के कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन पर गुड शेड बनाया गया है, लेकिन यहां के उद्यमी और कारोबारी वहां जाना ही नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत माल गाड़ी के रेक की कोई कमी नहीं है.
मांग के खिलाफ कोई वेटिंग लिस्ट भी नहीं है. त्रिवेदी ने कहा कि रेलवे ने लोगों को यात्री ट्रेन के परिचालन की रियल टाइम जानकारी देने के लिए एप उपलब्ध है. उसी तरह माल गाड़ी के परिचालन की रियल टाइम जानकारी के लिए जल्द ही रेलवे एक एप शुरू करेगा. पूमरे देश का इस वर्ष माह अगस्त तक 1588 करोड़ का आय अर्जित कर देश का सबसे अधिक आय अर्जित करने वाला जोन बन गया है. साथ पूर्व मध्य रेलवे के तहत आने वाले 5 डिविजनों के तहत विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों एवं सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 7 से 8 हजार करोड़ वार्षिक रुपये खर्च हो रहा है.
जेम पोर्टल से हो रही है खरीदारी
मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देश के तहत रेलवे भी अपनी खरीदारी जेम पोर्टल के माध्यम से कर रहा है, जो भी उद्योग या व्यापारी रेलवे में अपने सामान या सेवा आपूर्ति करना चाहते हैं, उनके लिए यह अब आवश्यक होगा कि वह अपना रजिस्ट्रेशन जेम पोर्टल पर करा लें.
त्रिवेदी ने कहा कि टेंडर के तहत 10 फीसदी सिक्यूरिटी डिपॉजिट के प्रावधान को एमएसएमइ तथा आरडीएसओ अनुमोदित आपू्त्तितकर्ता में छूट के लिए महाप्रबंधक कार्यालय के स्तर से रेल मंत्रालय को पत्र लिखा गया है. इसके पूर्व एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने महाप्रबंधक एवं अन्य सम्मानित अतिथियों को पौधा दे कर स्वागत किया. इस मौके पर उपाध्यक्ष रमेश चंद्र गुप्ता, एमपी बिदेसारिया,पूर्व अध्यक्ष राम लाल खेतान, अरुण अग्रवाल, मनीष तिवारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement