Advertisement
पटना :66 हजार शिक्षकों के लिए 13 अरब जारी
पटना : त्योहार के इस मौसम में नियोजित शिक्षकों के लिए सरकार ने वेतन के लिए 13 अरब 57 करोड़ 38 लाख से अधिक की राशि बुधवार को जारी कर दी है. यह राशि वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए है. सरकार ने दुर्गा पूजा के अवसर पर 25 सितंबर से वेतन दिये जाने का आदेश […]
पटना : त्योहार के इस मौसम में नियोजित शिक्षकों के लिए सरकार ने वेतन के लिए 13 अरब 57 करोड़ 38 लाख से अधिक की राशि बुधवार को जारी कर दी है. यह राशि वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए है. सरकार ने दुर्गा पूजा के अवसर पर 25 सितंबर से वेतन दिये जाने का आदेश जारी किया है. यह वेतन सीएफएमएस सिस्टम के जरिये जारी किया जायेगा. इसको देखते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी जारी किये गये हैं.
प्रदेश के 3.23 लाख नियोजित शिक्षकों में से 66104 शिक्षकों का वेतन राज्य सरकार की मद से दिया जाता है. यह वे शिक्षक हैं , जो नगर,पंचायत एवं प्रखंड स्तर पर पढ़ा रहे हैं. हालांकि इतने शिक्षकों के लिए कुल 20 अरब 25 करोड़ 94 लाख रुपये मंजूर किये गये हैं. बुधवार को जारी राशि किस्त के रूप में दी गयी है. जारी की गयी राशि जिले वार है.
नगर निगम में पदस्थ शिक्षकों के भुगतान के लिए इनमें से 29 करोड़ से अधिक राशि दी जायेगी. नगर परिषद के नियोजित शिक्षकों के लिए 28 करोड़ से अधिक, नगर पंचायतों के शिक्षकों के लिए 30 करोड़ से अधिक एवं प्रखंड स्तर के नियोजित शिक्षकों के लिए 12 अरब 57 करोड़ से अधिक राशि जारी की गयी है. इसी राशि में शारीरिक शिक्षकों के वेतन एवं अनुदान की राशि भी है. पंचायत के नियोजित शिक्षकों के लिए सोलह करोड़ से अधिक राशि मंजूर की गयी है.
शिक्षा विभाग के उप सचिव अरशद फिरोज ने सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिये हैं किस राशि का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए. शिक्षकों के वेतन का भुगतान किया जाये. अगर किसी शिक्षक का भुगतान नहीं होता है तो इसकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारियों की होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement