Advertisement
पूर्वोत्तर बिहार में टर्फ लाइन, बारिश की उम्मीद
पटना : बिहार में अब बारिश की उम्मीदें बढ़ गयी हैं. आइएमडी पटना के मुताबिक बारिश का आधार मानी जाने वाली टर्फ लाइन दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से लेकर पूर्वोत्तर बिहार तक फैली हुई है. लिहाजा पूर्वोत्तर बिहार में बारिश की उम्मीदें अचानक बढ़ गयी हैं. हालांकि इसके लिए अन्य भौगोलिक दशाएं अभी कमजोर चल रही हैं. […]
पटना : बिहार में अब बारिश की उम्मीदें बढ़ गयी हैं. आइएमडी पटना के मुताबिक बारिश का आधार मानी जाने वाली टर्फ लाइन दक्षिण-पश्चिम राजस्थान से लेकर पूर्वोत्तर बिहार तक फैली हुई है. लिहाजा पूर्वोत्तर बिहार में बारिश की उम्मीदें अचानक बढ़ गयी हैं. हालांकि इसके लिए अन्य भौगोलिक दशाएं अभी कमजोर चल रही हैं. इधर रविवार को पटना में कमजोर मौसमी दशाओं के चलते पटना में बारिश न के बराबर ही दर्ज हुई. शहर के आसमान में दिन में कई बार बादल आये. बिना बरसे उड़ गये. कई बार तेज धूप भी निकली. इस बीच लोग ऊमस से परेशान दिखे.
हालांकि शहर का उच्चतम तापमान सामान्य से केवल एक डिग्री अधिक 34 डिग्री सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस रहा. यह भी सामान्य से केवल एक डिग्री अधिक रहा. अगले तीन-चार दिन हल्की बारिश की उम्मीद है. हालांकि 20 और 21 सितंबर को अच्छी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement