31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बेटी पैदा होने पर मिठाई बांटेगी और पौधे लगायेगी भाजपा, मंडल स्तर पर कार्यक्रम

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र फड़के ने की घोषणा पटना : भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत मंडल स्तर पर बेटी के पैदा होने का उत्सव मनाया जायेगा. यह जानकारी अभियान के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र फड़के ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित […]

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र फड़के ने की घोषणा
पटना : भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत मंडल स्तर पर बेटी के पैदा होने का उत्सव मनाया जायेगा. यह जानकारी अभियान के राष्ट्रीय संयोजक राजेंद्र फड़के ने प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में रविवार को दी.
उन्होंने कहा कि जिस मंडल में बेटी का जन्म होगा, वहां मिठाइयां बांटी जायेंगी और एक पौधा लगाया जायेगा. इसके लिए मंडल स्तर पर टीम काम करेगी. बेटी के जन्म का उत्सव मनाने के कार्यक्रम की शुरुआत मंडल स्तर पर इसी सेवा सप्ताह के दौरान की जायेगी. इसका स्लोगन रखा गया है, सबसे बड़ा धन- बेटी, वन और जल. उन्होंने कहा कि बिहार में बेटियों के लिंगानुपात में काफी सुधार हुआ है.
अब यह 918 बेटी प्रति एक हजार के औसत पर पहुंच गया है. राज्य के चार जिले सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सुपौल और जमुई देश के उन 161 जिलों में शुमार थे, जहां सेक्स रेशियो काफी कम था. परंतु इन जिलों में भी स्थिति काफी सुधरी है और इसका अनुपात 900 बेटी प्रति हजार से अधिक पहुंच गया है.
फड़के ने कहा कि सेवा सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रम किये जायेंगे. दलित बस्तियों में मिठाई और कलम का वितरण किया जायेगा. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर हवन एवं महायज्ञ होंगे. 18 को अनाथ आश्रम में खाने का वितरण किया जायेगा. 19 सितंबर सभी स्कूलों में प्लास्टिक से मुक्ति को सेमिनार और अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे. गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तकप्लास्टिक को पूरी तरह से प्रतिबंधित करना है. इस दौरान प्रदेश संयोजक रीता शर्मा, प्रमोद चंद्रवंशी, सुशील चौधरी, अनामिका शंकर, डॉ पूनम शर्मा, सजल झा, निखिल आनंद, राजीव रंजन, पंकज सिंह, राकेश सिंह समेत अन्य मौजूद थे.
18 सितंबर को पटना आयेंगे संजय जायसवाल
पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार डॉ संजय जायसवाल 18 सितंबर को पटना आयेंगे. वह दोपहर करीब दो बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह सीधे प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे. यहां वे पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. कार्यालय पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया जायेगा. इसकी तैयारी कार्यकर्ताओं ने शुरू कर दी है.
यह जानकारी प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने दी है. वहीं दूसरी ओर, गंगा समग्र अभियान के प्रदेश संयोजक अजय यादव, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर एवं पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह ने डॉ संजय जायसवाल को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किये जाने पर बधाई दी है. इसके लिए उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी धन्यवाद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें