27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : सितंबर तक शुरू होंगे बेऊर व कर्मलीचक के एसटीपी

15 शहरों में सीवरेज प्रोजेक्ट की डीपीआर फाइनल, 2020 तक पूरी होंगी सभी प्रोजेक्ट पटना : राज्य में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत चल रहे विभिन्न प्रोजेक्टों की समीक्षा गुरुवार को दिल्ली में भारत सरकार के डायरेक्टर जनरल राजीव रंजन मिश्रा, वित्त विभाग के निदेशक सहित कई अधिकारियों की मौजूदगी में हुई. इस दौरान सूबे […]

15 शहरों में सीवरेज प्रोजेक्ट की डीपीआर फाइनल, 2020 तक पूरी होंगी सभी प्रोजेक्ट
पटना : राज्य में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत चल रहे विभिन्न प्रोजेक्टों की समीक्षा गुरुवार को दिल्ली में भारत सरकार
के डायरेक्टर जनरल राजीव रंजन मिश्रा, वित्त विभाग के निदेशक सहित कई अधिकारियों की मौजूदगी में हुई.
इस दौरान सूबे के नगर विकास व आवास विभाग के सचिव चैतन्य प्रसाद, बुडको के एमडी अमरेंद्र प्रसाद सिंह, पीआरओ चंद्र भूषण भट्ट सहित कई लोग उपस्थित थे. बैठक में बेऊर और कर्मलीचक एसटीपी को सितंबर तक पूरा कर काम शुरू करने के निर्देश दिये गये. इसके अलावा राज्य के अन्य 15 शहरों में सीवरेज डीपीआर योजना की स्वीकृति दी गयी. केंद्र के अधिकारियों ने कहा कि एनजीटी के अनुसार गंगा को स्वच्छ और सुंदर अविरल रखने के लिए पर्यावरण पर खासा ध्यान रखना है. अब गंगा में मूर्ति विसर्जन पर रोक के लिए आम जनता और पूजा समिति को जागरूक किया जाये.
जितने भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं, उनको 2020 तक पूरा किया जाये.अगले वित्तीय वर्ष में कितने खर्च होंगे. इसकी लागत क्या होगी. इसकी जानकारी मंत्रालय को भेजी जाये. बैठक केंद्र के अधिकारियों ने बताया कि अक्तूबर में पटना आकर नमामि गंगे प्रोजेक्ट की समीक्षा की जायेगी.
दोनों एसटीपी का किया जा रहा है ट्रायल
बैठक में राज्य के अधिकारियों ने बताया कि बेऊर व करमलीचक एसटीपी का ट्रायल किया जा रहा है. इसके बेऊर और करमलीचक इलाके में सीवरेज नेटवर्क का काम लगभग पूरा हो चला है.
पटना के 10 और 11 नंबर वार्ड में 4500 में से अब 2500 हाउस कनेक्शन बाकी हैं, जबकि पाइप लाइन का काम पूर्ण हो चुका है. इसके अलावा सैदपुर सीवरेज नेटवर्क में 55 किलोमीटर में से 40 किलोमीटर पाइप लाइन पूर्ण कर दिया गया है.अागे पथ निर्माण विभाग के एनओसी के कारण काम रुके हैं. वहीं, सुल्तानगंज, मोकामा, मुंगेर, सोनपुर बख्तियारपुर में एसटीपी के काम की शुरुआत हो रही है. नवगछिया सहित कुछ जगहों पर जमीन का एनओसी नहीं मिला है. जिसके कारण काम रुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें