Advertisement
फुलवारीशरीफ :अरवल से पटना लौट रही स्कॉर्पियो नहर में पलटी, पांच लोग हुए घायल
घायलों को इलाज के लिए फुलवारीशरीफ के नया टोला में एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया फुलवारीशरीफ : अरवल से पटना लौट रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो भुसौला दानापुर के पास सोन नहर रोड में अनियंत्रित होकर नहर में लुढ़क गयी. मंगलवार की देर रात हुई इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार 90 साल की वृद्धा […]
घायलों को इलाज के लिए फुलवारीशरीफ के नया टोला में एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया
फुलवारीशरीफ : अरवल से पटना लौट रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो भुसौला दानापुर के पास सोन नहर रोड में अनियंत्रित होकर नहर में लुढ़क गयी. मंगलवार की देर रात हुई इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार 90 साल की वृद्धा का हाथ टूट गया. वहीं, इसी परिवार की एक महिला और उनके तीन बच्चे सहित चालक को मामूली चोटें आयी हैं. हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार लोगों में चीख- पुकार मच गयी. घायल वृद्धा को इलाज के लिए फुलवारीशरीफ के नया टोला में एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक इसापुर में रहनेवाले अरमान मल्लिक की पत्नी, मां और बच्चे अरवल जिले में मानिकपुर गांव में कुरानखानी और मुहर्रम के मौके पर गये थे. वहां से वापसी में देर रात स्कॉर्पियो चालक का नियंत्रण गाड़ी से खो गया और स्कॉर्पियो नहर में गिर गयी. हादसे के बाद मची चीख- पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़े और किसी तरह सभी लोगों को बाहर निकाला.
इसमें अरमान मल्लिक की नब्बे साल की मां का हाथ टूट गया, जबकि पत्नी फिरदौसी परवीन सहित युसूफ और अन्य दो बच्चों को हल्की चोटें लगी हैं. दुर्घटना की जानकारी मिलने पर प्रशासन भी पहुंचा और गाड़ी को क्रेन से निकलवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement