31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : जंक्शन का बाहरी लुक बदला, पर नहीं लग सका शेड

यहां रोजाना 13 जोड़ी एक्सप्रेस, इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनें आती-जाती हैं पटना : दानापुर रेल मंडल क्षेत्र की प्रमुख स्टेशनों में पाटलिपुत्र जंक्शन है, जहां से रोजाना 13 जोड़ी एक्सप्रेस, इंटरसिटी व पैसेंजर ट्रेनें आती-जाती है. साथ ही 12 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें साप्ताहिक से एक से तीन दिन गुजरती है. प्रमुख व ए-श्रेणी के स्टेशन […]

यहां रोजाना 13 जोड़ी एक्सप्रेस, इंटरसिटी और पैसेंजर ट्रेनें आती-जाती हैं
पटना : दानापुर रेल मंडल क्षेत्र की प्रमुख स्टेशनों में पाटलिपुत्र जंक्शन है, जहां से रोजाना 13 जोड़ी एक्सप्रेस, इंटरसिटी व पैसेंजर ट्रेनें आती-जाती है. साथ ही 12 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनें साप्ताहिक से एक से तीन दिन गुजरती है. प्रमुख व ए-श्रेणी के स्टेशन होने की वजह से यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के साथ साथ जंक्शन का लुक बदल दिया गया. जंक्शन का बाहरी लुक काफी आकर्षक है. लेकिन, प्लेटफॉर्म पर शेड लगाने व नया प्लेटफॉर्म बनाने की योजना अब तक लटकी हुई है.
शेड नहीं होने से यात्रियों को होती है परेशानी
नहीं बढ़ी जंक्शन से ट्रेनों की संख्या
जंक्शन से दिल्ली, मुंबई, यशवंतपुर, अगरतल्ला, गुवाहाटी, कामाख्या आदि जगहों पर आने-जाने के लिए ट्रेनें है. इसमें डिब्रूगढ़-दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी, अगरतल्ला-दिल्ली-अगरतल्ला राजधानी, कामाख्या-मुंबई-कामाख्या एसी एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र-मुंबई-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, यशवंतपुर एक्सप्रेस आदि प्रमुख ट्रेनें है. इसके साथ ही गोरखपुर, लखनऊ, चंडीगढ़, मुजफ्फरपुर, रक्सौल, नरकटियागंज, बरौनी आदि जगहों के लिए इंटरसिटी व पैसेंजर ट्रेनें है. लेकिन, वर्षों से यही ट्रेनें आ-जा रही है. जंक्शन से ट्रेनों की संख्या नहीं बढ़ायी गयी है.
कोचिंग कॉम्प्लेक्स में कुछ डिजाइन में बदलाव किया गया, ताकि अगले 50 वर्षों तक कॉम्प्लेक्स करता रहे. इसको लेकर थोड़ा विलंब हुआ है. जल्द पूरा कर लिया जायेगा. वहीं, शेड लगाने को लेकर फाउंडेशन कार्य शुरू है और जनवरी तक पूरा करने का लक्ष्य है.
संजय प्रसाद,
पीआरओ, दानापुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें