Advertisement
पटना : हेरिटेज भवनों का रखरखाव करेगा भवन निर्माण विभाग
विरासत बची रहेगी तभी नयी पीढ़ी जान सकेगी महत्व : डाॅ अशोक चौधरी पटना : राज्य के सांस्कृतिक धरोहरों की देखरेख की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को मिलने के बाद इसके एग्जिक्यूटिव इंजीनियर प्रदेश में ऐसे भवनों की पहचान कर रहे हैं. वे अपनी रिपोर्ट विभाग को 13 सितंबर तक सौंप देंगे. सूची बनने के […]
विरासत बची रहेगी तभी नयी पीढ़ी जान सकेगी महत्व : डाॅ अशोक चौधरी
पटना : राज्य के सांस्कृतिक धरोहरों की देखरेख की जिम्मेदारी भवन निर्माण विभाग को मिलने के बाद इसके एग्जिक्यूटिव इंजीनियर प्रदेश में ऐसे भवनों की पहचान कर रहे हैं. वे अपनी रिपोर्ट विभाग को 13 सितंबर तक सौंप देंगे. सूची बनने के बाद इन भवनों की देखरेख के लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई शुरू हो जायेगी. ऐसे हेरिटेज भवनों में लंगट सिंह महाविद्यालय मुजफ्फरपुर, सुंदरवती महिला महाविद्यालय भागलपुर, पटना कॉलेज और सीएम कॉलेज दरभंगा शामिल हैं.
विभाग के मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि विभाग अपने स्तर से इन हेरिटेज भवनों की देखरेख करेगा. उन्होंने कहा कि नयी पीढ़ी को अपनी विरासत की पहचान बताने के लिए इन भवनों का रखरखाव जरूरी है. विभाग ने इसकी पहल की है. सूत्रों का कहना है कि हेरिटेज भवनों की सूची बनने के बाद इंजीनियर इन भवनों का स्थल निरीक्षण भी करेंगे. इनमें हेरिटेज भवनों का नाम, उसकी विशेषता, क्षेत्रफल, शुरुआती रखरखाव में संभावित खर्च का आकलन होगा. इसमें यह भी देखा जायेगा कि उन हेरिटेज भवनों की देखरेख अभी किन विभागों के माध्यम से हो रहा है और उनकी कैसी हालत है.
भवन निर्माण विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि विभाग नये भवनों का निर्माण और सभी सरकारी भवनों की देखरेख ही करता रहा है. इसमें बिहार म्यूजियम, सरदार पटेल भवन, सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर जैसे भवन शामिल हैं. राज्य सरकार ने हेरिटेज भवनों की खराब हालत को देखकर इसकी देखरेख की जिम्मेदारी भी भवन निर्माण विभाग को सौंप दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement