पटना : दानापुर रेल मंडल मुख्यालय में सोमवार को रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक आयोजित की गयी. डॉ सीपी ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को पटना के बदले मधुपुर से परिचालन कराने का विरोध किया.
Advertisement
परिचालन में बदलाव हुआ तो सांसद करेंगे आंदोलन
पटना : दानापुर रेल मंडल मुख्यालय में सोमवार को रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक आयोजित की गयी. डॉ सीपी ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव ने संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को पटना के बदले मधुपुर से परिचालन कराने का विरोध किया. रामकृपाल यादव के विरोध का समर्थन अध्यक्ष के […]
रामकृपाल यादव के विरोध का समर्थन अध्यक्ष के साथ-साथ बैठक में उपस्थित सभी सांसदों ने किया. सांसदों ने रेलवे अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव किया गया, तो उग्र आंदोलन हो सकता है. संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के परिचालन में बदलाव पर तत्काल रोक लगानी चाहिए.
बक्सर के सांसद व स्वास्थ्य व परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि बक्सर रेलवे स्टेशन को रामायण सर्किट से जोड़ा जाये. जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद ने यात्री सुविधाओं से संबंधित कई मुद्दा उठाते हुए कहा कि ट्रेन संख्या 12365/66 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का मकदूमपुर स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया जाये.
करें मेमू ट्रेन का विस्तार
नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने इस्लामपुर व फतुहा के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 63331/63332 इस्लामपुर-फतुहा-इस्लामपुर मेमू पैसेंजर ट्रेन का विस्तार पटना तक करने की मांग किया, ताकि आमलोगों को राजधानी तक आने में परेशानी नहीं हो. इस पर पूर्व मध्य रेल जीएम ने सहमति जताते हुए कहा कि शीघ्र व्यवस्था की जायेगी. नवादा के सांसद चंदन सिंह ने कहा कि ट्रेन में यात्री सुरक्षा की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाये.
मिले सुझाव पर तत्काल करेंगे काम : बैठक में सांसदों की सुझाव व मांग के बाद पूर्व मध्य रेल जीएम ललित चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि सांसदों से मिले सुझाव सराहनीय है, जो रेल विकास कार्यों की रूपरेखा तय करेगा. बैठक में उठाये गये सवालों पर तत्काल काम किया जायेगा. बैठक में उपस्थित सांसदों को धन्यवाद ज्ञापन डीआरएम ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement