Advertisement
जेठमलानी के निधन पर सीएम ने जताया शोक
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी का निधन दुखद है. वे राजनेता के साथ-साथ देश के सबसे बेहतरीन वकीलों में गिने जाते थे. उनके […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता राम जेठमलानी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी का निधन दुखद है. वे राजनेता के साथ-साथ देश के सबसे बेहतरीन वकीलों में गिने जाते थे. उनके निधन से सामाजिक, राजनीतिक और न्यायिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की
शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
वहीं, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने राम जेठमलानी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि न्यायिक जगत के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर एवं विधि मामलों के विशेषज्ञ पूर्व विधि मंत्री और वर्तमान सांसद राम जेठमलानी का निधन बौद्धिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर
दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.
जेठमलानी का निधन सार्वजनिक जीवन के लिए आघात : मोदी
पटना. देश के मूर्धन्य वकील, पूर्व कानून मंत्री और बिहार से राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी का निधन सार्वजनिक जीवन के लिए बड़ा आघात है. उन्होंने आपातकाल के विरुद्ध सड़क से लेकर शीर्ष न्यायालय तक संघर्ष किया था. जेठमलानी भाजपा समेत कई दलों से जुड़े, लेकिन दल की सीमाएं उनके विचारों को कभी बांध नहीं पायीं.
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि राम जेठमलानी का कानून के साथ सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में बहुत योगदान दिया था. बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति मो. हारुण रशीद ने शोक जताते हुए कहा कि राम जेठमलानी की गिनती देश के नामचीन क्रिमिनल मामलों के वकीलों में की जाती रही है. राम जेठमलानी के निधन पर सांसद डॉ़ सीपी ठाकुर, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, पीएचइडी मंत्री विनोद नारायण झा, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के अलावा देवेश कुमार, अनिल शर्मा, सम्राट चौधरी, नीतीश मिश्रा, शिवेश राम, मिथिलेश तिवारी, निवेदिता सिंह, राजेन्द्र सिंह, राधामोहन शर्मा, सुशील चौधरी, प्रमोद चंद्रवंशी, अनिल सिंह, प्रो. नवल किशोर यादव, नितिन नवीन, अरुण कुमार सिन्हा, संजीव चौरसिया, संजय टाइगर, प्रेम रंजन पटेल, सुरेश रूंगटा, निखिल आनंद, अजीत चौधरी, पंकज सिंह, अशोक भट्ट, राकेश सिंह, राजीव रंजन समेत अन्य ने भी शोक व्यक्त किया है.
राजद ने झुकाया दल का ध्वज, दी श्रद्धांजलि
पटना. राष्ट्रीय जनता दल ने राम जेठमलानी के निधन पर शोक जताया है. शोक में डूबे राजद ने नेता के सम्मान में दल के झंडे को झुका दिया. नेताओं ने पार्टी कार्यालय में एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि भी दी. इस दौरान राजद के प्रदेशाध्यक्ष रामचंद्र पुर्वे, महासचिव भाई अरुण कुमार, कार्यालय सचिव चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह, सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रभारी मदन शर्मा , विजय यादव, प्रमोद यादव आदि नेता उपस्थित रहे. इधर रालोसपा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, हम पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी शोक जताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement