पटना : राज्य के 20 सदर अस्पतालों में मानसिक रोग की ओपीडी सेवाएं बहाल की जायेंगे. पूर्व में 11 जिलों के सदर अस्पतालों में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ओपीडी चलाया जा रहा है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि अब राज्य के कुल 31 जिलों के मरीजों की मानसिक रोग का इलाज उनके जिले में ही उपलब्ध हो जायेंगी.
Advertisement
20 सदर अस्पतालों के ओपीडी में मानसिक रोग का इलाज
पटना : राज्य के 20 सदर अस्पतालों में मानसिक रोग की ओपीडी सेवाएं बहाल की जायेंगे. पूर्व में 11 जिलों के सदर अस्पतालों में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ओपीडी चलाया जा रहा है. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि अब राज्य के कुल 31 जिलों के मरीजों की मानसिक […]
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत शनिवार को आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक ने बताया कि जिन जिलों के सदर अस्पतालों में ओपीडी की सेवाएं शुरू की जायेंगी उसमें गया, भागलपुर, मधुबनी, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, सीतामढ़ी, सीवान, सुपौल, औरंगाबाद, नवादा और मुंगेर शामिल हैं.
इसके पहल राज्य के बांका, वैशाली, बक्सर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, कैमूर, रोहतास, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया और जमुई के जिला अस्पतालों में मानसिक स्वास्थ्य के लिए ओपीडी की सेवाएं बहाल हो चुकी हैं. उन्होंने बताया कि ओपीडी सेवा आरंभ करने के साथ ही वहां पर काउंसेलिंग की व्यवस्था और मानसिक स्वास्थ्य संबंधी दवाओं को भी उपलब्ध करा दिया जायेगा.
मानसिक रोगियों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जीएनएन और उससे ऊपर की डिग्री धारी नर्सों को निमहांस बेंगलुरु में 11 माह का प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार और अपर कार्यपालक निदेशक डा करुणा कुमारी ने पुस्तक का विमोचन भी किया.
कार्यक्रम में समिति के कार्यक्रम पदाधिकारी डा नरेंद्र कुमार सिन्हा, अनुश्रवण व मूल्यांकन पदाधिकारी राजेश कुमार और निमहांस के मनोरोग विशेषज्ञ डा तेजल दोशी, क्लीनिकल साइक्लोजिस्ट डा सीमा नंबियार और ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर डा पूजा मुखर्जी ने भी भाग लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement