31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में 11% बढ़े हवाई यात्री, एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने जारी किये अप्रैल से जुलाई 2019 तक के आंकड़े

पटना : पटना एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करनेवालों की संख्या मेें 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई हैं, जबकि गया एयरपोर्ट से घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 41 फीसदी की कमी दर्ज की गयी है. इसका खुलासा एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा जारी पिछली तिमाही (अप्रैल से जुलाई, 2019) के आंकड़ों से हुई है. अप्रैल से जुलाई, […]

पटना : पटना एयरपोर्ट से हवाई यात्रा करनेवालों की संख्या मेें 11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई हैं, जबकि गया एयरपोर्ट से घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में 41 फीसदी की कमी दर्ज की गयी है. इसका खुलासा एयरपोर्ट ऑथोरिटी द्वारा जारी पिछली तिमाही (अप्रैल से जुलाई, 2019) के आंकड़ों से हुई है. अप्रैल से जुलाई, 2019 के बीच पटना एयरपोर्ट से 15.33 लाख लोगों ने यात्रा की, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की प्रथम तिमाही (अप्रैल से जुलाई 2018) में यह संख्या 13.7 लाख थी. इस दौरान विमानों की आवाजाही में भी बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल से जुलाई 2019 के बीच पटना से 10.1 हजार विमान उड़े, जबकि अप्रैल से जुलाई 2018 में यह संख्या 9.5 हजार थी.
गया में 41 फीसदी कम हो गयी हवाई यात्रियों की संख्या
गया एयरपोर्ट से अप्रैल से जुलाई 2019 के बीच 2.1 हजार हवाई यात्रियों ने विमान यात्रा की जबकि पिछले वित्तीय वर्ष के प्रथम तिमाही (अप्रैल से जुलाई 2018) में यह संख्या 4.8 हजार थी. इस दौरान विमानों की आवाजाही में भी बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल से जुलाई, 2019 के बीच गया से 253 विमान उड़े, जबकि अप्रैल से जुलाई 2018 में यह संख्या 312 थी. इस दौरान गया से जानेवाले अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रियों की संख्या में 22.4 फीसदी की कमी आयी. अंतरराष्ट्रीयउड़ानों की संख्या 30 घटी. अप्रैल से जुलाई, 2018 के बीच यह संख्या 163 थी, जो अप्रैल से जुलाई, 2019 में घट कर 133 रह गयी.
अप्रैल 20 तक हो जायेगी 44 लाख पर वृद्धि दर पांच वर्षों में सबसे कम
पिछले वित्तीय वर्ष में पटना एयरपोर्ट से 40.6 लाख हवाई यात्रियों ने यात्रा की. यदि वृद्धि का वर्तमान ट्रेंड जारी रहा, तो चालू वित्तीय वर्ष के पूरा होने तक यह बढ़ कर 44 लाख हो जायेगा. पांच वर्षों में यह वृद्धि दर सबसे कम है.
वित्तीय वर्ष यात्री वृद्धि %
– 2014-15 11.96 32
– 2015-16 15.84 32
– 2016-17 21.12 33
– 2017-18 31.04 47
– 2018-19 40.60 30
शहर 2018 में यात्री 2019 में यात्री वृद्धि %
पटना 13,70,990 15,33,115 11.8
गया(घरेलू) 4822 2187 -41.1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें