Advertisement
फुलवारीशरीफ : लापता युवक की पिटाई कर भेजा फोटो
फुलवारीशरीफ : राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना के रघुनाथ टोला से तीन दिनों से लापता युवक विकास कुमार का कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं लापता युवक के परिवार को मोबाइल पर वाट्सएप के जरिये पिटाई के बाद का फोटो अपहरणकर्ताओं ने भेज कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है. साथ ही उसे छोड़ने […]
फुलवारीशरीफ : राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना के रघुनाथ टोला से तीन दिनों से लापता युवक विकास कुमार का कोई सुराग नहीं मिला है. वहीं लापता युवक के परिवार को मोबाइल पर वाट्सएप के जरिये पिटाई के बाद का फोटो अपहरणकर्ताओं ने भेज कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है.
साथ ही उसे छोड़ने के एवज में 12 लाख रुपये की मांग की गयी है. युवक का मोबाइल बार-बार ऑन होता है और फिर ऑफ कर दिया जाता है. दरअसल यह पूरा मामला रुपये के विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक युवक तीन दिन पहले सेविंग कराने के लिए निकला था.
युवक के परिजनों का आरोप है कि उसके दोस्त ने ही अपहरण करवा दिया है. अपहरण करने के बाद युवक के साथ मारपीट भी की गयी है. बताया जाता है कि करीब छह माह पहले 30 लाख रुपये में ढाई कट्ठे जमीन का एक प्लॉट विकास ने अपने दोस्त के साथ मिल कर बेचा था. जमीन के रुपये को लेकर विकास व उसके दोस्त के बीच विवाद हुआ था. अपहरण के पीछे की वजह को इस मामले से जोड़ कर देखा जा रहा है.
पुलिस का दावा है कि विकास ने परिवार से रुपये ठगने के लिए इस तरह की हरकत की है. पूरे मामले में गर्दनीबाग थाना पुलिस युवक का पता लगाने में जुट गयी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठाते हुए युवक की बरामदगी कर ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement