पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र में एक युवक को पिस्टल दिखाकर उसकी चेन छीनने का मामला सामने आया है. युवक का नाम शुभम राज है और वह बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर स्थित वैष्णवी कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस को दिये गये बयान के अनुसार शनिवार को युवक निजी काम से जा रहा था. नाला रोड के समीप शाम 5:30 बजे मारुति वैगन आर से सवार कुछ लोग ओवर टेक कर शुभम की गाड़ी रोकने को कहे.
BREAKING NEWS
पिस्टल दिखा युवक से सोने की चेन छीनी
पटना : कदमकुआं थाना क्षेत्र में एक युवक को पिस्टल दिखाकर उसकी चेन छीनने का मामला सामने आया है. युवक का नाम शुभम राज है और वह बहादुरपुर थाना क्षेत्र के संदलपुर स्थित वैष्णवी कॉलोनी का रहने वाला है. पुलिस को दिये गये बयान के अनुसार शनिवार को युवक निजी काम से जा रहा था. […]
गाड़ी रुकते ही उन्होंने सीधे शुभम के कनपटी पर पिस्टल तान दी और गले में मोटी सोने की चेन लेकर फरार हो गये. शुभम के दिये बयान पर कदमकुआं में मामला दर्ज कर लिया गया है. गाड़ी नंबर डीएल 7 सीटी 1597 के आधार पर जांच की जा रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित पकड़े जायेंगे. कुल चार लोगों ने मिल कर यह घटना को अंजाम दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement